Gurugram: गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहा ईराकी नागरिक गिरफ्तार, सीएम फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने पकड़ा
Iraqi Citizen Arrested In Gurugram: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता टीम को ईराकी नागरिक फोर्टिस अस्पताल के बाहर गेट पर मिला. पूछताछ में उसने बताया कि वह सेक्टर-43 क्षेत्र में रह रहा था.
![Gurugram: गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहा ईराकी नागरिक गिरफ्तार, सीएम फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने पकड़ा Gurugram CM Flying Squad team arrested Iraqi citizen For living illegally ANN Gurugram: गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहा ईराकी नागरिक गिरफ्तार, सीएम फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने पकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/bfffd0bb1a7a62b777542f3b91cd94fa1705162373140367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi-NCR: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (Chief Minister Flying Squad) की टीम ने वीजा खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से रह रहे ईराकी नागरिक को गिरफ्तार किया है. वह सुशांत लोक थाना क्षेत्र में रह रहा था. मुख्यमंत्री उड़न दस्ता को काफी समय से सूचनाएं मिल रही थीं कि काफी विदेशी नागरिक जो भारत में स्टूडेंट और मेडिकल वीजा लेकर गुरुग्राम आते हैं, लेकिन वे वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी वापस नहीं लौटते और अवैध रूप से यहीं पर रहते हैं.
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता टीम को ये भी सूचना मिल रही थी कि वे गुरुग्राम के बड़े अस्पतालों में आए विदेशी मरीजों के लिए इंटरप्रेटर का काम करते हैं. इस सूचना पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम सुशांत लोक एरिया में फोर्टिस अस्पताल के पास पहुंची. फोर्टिस अस्पताल के बाहर गेट पर उसे एक ईराकी व्यक्ति मिला. मुख्यमंत्री उड़न दस्ता टीम की ओर से बाहर खड़े व्यक्ति से नाम-पता पूछा गया, जिसने अपना नाम फलीह हुसैन बताया. वह सेक्टर-43 क्षेत्र में रह रहा था.
25 अक्टूबर 2030 तक ही थी पासपोर्ट की वैधता
इसके बाद मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम को इस ईराकी नागरिक से पूछताछ में पता चला कि उसके पासपोर्ट की वैधता 25 अक्टूबर 2030 तक ही थी. वहीं वीजा के सम्बन्ध में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया. ऐसे में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब उसकी जांच की जाएगी कि वह कब से यहां रह रहा है और वह किन बड़े अस्पतालों में इंटरप्रेटर का काम करता है. ईराकी नागरिक के खिलाफ थाना सुशांत लोक में विदेशी एक्ट की अवहेलना करने पर केस दर्ज किया गया. फिलहाल उड़न दस्ता टीम की ओर से आगे की कार्रवाई की जारी है.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-Divya Pahuja Murder Case: कैसे हुई दिव्या पाहुजा के शव की पहचान? फतेहाबाद में नहर से मिली है लाश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)