(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram Vaccination: गर्मी की छुट्टियों से पहले 15-17 साल के सभी बच्चों को मिलेगी वैक्सीन की पहली डोज, गुरुग्राम सीएमओ ने किया ऐलान
Coronavirus: स्वास्थ्य विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों से पहले 15 से 17 साल के सभी बच्चों को कोरोना की पहली वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. अभी तक इस श्रेणी के 86% बच्चों को पहला टीका लग चुका है.
Gurugram Vaccination: स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी की छुट्टियों से पहले 15 से 17 साल के सभी बच्चों को कोरोना की कम से कम पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा है. अभी तक इस श्रेणी के 86 फीसदी बच्चों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है जबकि 58 फीसदी बच्चों को कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं. वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों के जल्द टीकाकरण की उम्मीद करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्कूलों से अगले सप्ताह के भीतर अपना डेटा जमा करने के लिए कहा है. बता दें कि गुरुग्राम में 15-17 आयु वर्ग के 1 लाख 35 हजार 900 बच्चे कोविड टीकाकरण के लिए पात्र हैं. रविवार को जिले में इस श्रेणी के 1 लाख 98 हजार 137 बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया, जिसमें से 1 लाख 18 हजार 80 बच्चों को पहली जबकि 80 हजार 57 बच्चों को दूसरी डोज दी गई.
छुट्टियों में घर-घर जाकर करेंगे टीकाकरण
गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) वीरेंद्र यादव ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों में घर-घर जाकर ज्यादा से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य गर्मियों की छुट्टियों से पहले इस श्रेणी के 100 फीसदी बच्चों को पहली डोज लगाना है. वहीं, गुरुग्राम में 5 से 11 वर्ष की उम्र के 1.5 लाख बच्चे हैं. सीएमओ ने बताया कि स्कूलों से डेटा आने के बाद इस आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण करने के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले के 127 सरकारी और 232 प्राइवेट स्कूल इस आयु वर्ग के बच्चों का डेटाबेस तैयार कर रहे हैं.
सीएमओ वीरेंद्र यादव ने कहा कि हमने स्कूलों से अपने परिसरों में टीकाकरण अभियान के लिए स्थानों की पहचान करने को भी कहा है. एक बार जब हमें डेटा मिल जाएगा, तो हम इस तरह के शिविर लगाने से पहले क्षेत्र और छात्रों की संख्या की जांच करेंगे. यदि किसी स्कूल में कोविड के टीके के लिए केवल कुछ पात्र बच्चे हैं, तो हम उन्हें निकटतम स्कूल में टीकाकरण अभियान में शामिल करेंगे.
यह भी पढ़ें:
Gurugram Corona News: गुरुग्राम में बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?