Gurugram News: अक्सर कार्यालयों में किसी बात को लेकर विवाद हो जाता है. लेकिन, कुर्सी के विवाद में गोली चल जाए, शायद ऐसा आपने कभी नहीं सुन होगा. लेकिन, ऐसा ही हुआ है. हरियाणा के गुरूग्राम (Gurugram) में. गुरुग्राम में एक वित्तीय कंपनी के कर्मचारी ने रमाडा होटल (Ramada Hotel) के पास स्थित कार्यालय में कुर्सी को लेकर हुए विवाद के बाद अपने सहकर्मी को गोली मार दी. यह जानकारी गुरूग्राम पुलिस (Police) ने दी. पुलिस ने बुधवार को बताया कि पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
हिसार का रहने वाला है आरोपी
पुलिस के अनुसार, आरोपी हरियाणा के हिसार का रहने वाला है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इधर, पीड़ित की पहचान गुरुग्राम सेक्टर नौ स्थित की फिरोज गांधी कॉलोनी के निवासी विशाल (23) के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद विशाल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पीड़ित के भाई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
पुलिस ने बताया कि विशाल के परिजन को इस बारे में सूचित किया गया. इसके बाद पीड़ित के भाई की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और शस्त्र कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. विशाल ने अपने बयान में कहा कि उसके कार्यालय में कुर्सी को लेकर अपने ही सहकर्मी अमन जांगड़ा से मंगलवार को बहस हो गई थी. पुलिस ने बताया कि विशाल और अमन के बीच बुधवार को भी इसी बात पर झगड़ा हुआ, जिसके बाद वह कार्यालय से बाहर चला गया.
गोली मारने के बाद हो गया फरार
पुलिस के अनुसार, विशाल ने आरोप लगाया कि जब वह सड़क पर चल रहा था, तो अमन पीछे से आया और उसने पिस्तौल से उस पर गोली चला दी. इसके बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) वीरेंद्र विज ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है. उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Delhi Weather News: दिल्ली में आंधी के साथ बारिश, खराब मौसम की वजह से 17 फ्लाइट्स को किया गया डायवर्ट