Haryana Corona News: देश में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट आने के बाद कोरोना संक्रमण के फैलाव में काफी तेजी देखी जा रही है. गुरुग्राम में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1178 नए केसेज दर्ज किए गए. मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 634 मामलों की पुष्टि हुई थी. इस साल जनवरी के पांच दिनों में ही 2,928 मरीज मिल चुके हैं.
कितने मरीज अस्पतालों में हैं भर्ती
गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसेज 3 हजार 418 हैं, हालांकि अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या अभी भी कम बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस वक्त अस्पताल में केवल 19 मरीज भर्ती हैं, जिसका इलाज जारी है. भर्ती मरीजों में 11 मरीज इस वक्त ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, अन्य सभी संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. आपको बता दें कि इस वक़्त हॉस्पिटल में भर्ती होने की दर 1.6 फीसदी है.
संक्रमण दर में हुई बढ़ोतरी
गुरुग्राम में 1 जनवरी को रोजाना संक्रमण दर केवल 5 फीसदी थी जो अब बढ़कर करीब 12 फीसदी तक हो चुकी है. इसकी गंभीरता को समझते हुए स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग दर को भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग को बढ़ाया है. पिछले एक सप्ताह में टेस्टिंग दर को बढ़ाकर 10,000 प्रतिदिन कर दिया गया है. 30 दिसंबर को कुल 5,777 लोगों की टेस्टिंग की गई थी, वहीं बुधवार को कुल 9,517 परीक्षण किए गए.
होम आइसोलेशन को लेकर नई गाइडलाइन जारी
आने वाले दिनों में सक्रिय मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को होम आइसोलेशन को लेकर नए गाइडलाइंस भी जारी किए हैं. होम आइसोलेशन में रह रहे पॉजिटिव लोगों को अगर लगातार 3 दिनों तक बुखार नहीं रहने पर डिस्चार्ज किया जाएगा. इससे पहले क्वारंटाइन की अवधि 10 दिनों की थी. होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो जाने के बाद दोबारा टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं होगी.
चीफ मेडिकल ऑफिसर वीरेंदर यादव ने कहा कि "इस वक़्त कोरोना के केसेज बहुत तेजी से बढ़े हैं, एक्टिव केसेज भी 3 हजार के पार पहुंच चुके हैं. हमने होम आइसोलेशन में रहने वालों के लिए दिशा निर्देशों में भी बदलाव किया है. कोरोना संक्रमण के सामान्य लक्षण वाले लोग 7 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहेंगे."
Online Classes: ऑनलाइन क्लास से नहीं हो रहा फायदा? दिल्ली के शिक्षकों ने सरकार को दी ये सलाह