Gurugram News: दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में बढ़ते कोरोना (Corona) के मामलों को चलते प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. यहां स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड जैसे लक्षण दिखते हैं, तो लोगों के अपने दफ्तर जाने से बचना चाहिए. ये सलाह तब आई है जब शहर भर के लगभग सभी ऑफिस के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम से ऑफिस लौट चुके हैं.


गुरुग्राम में, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई शहरों की तरह, पिछले एक हफ्ते से रोजाना कोविड संक्रमण में तेजी देखने को मिली है. बुधवार को, शहर में कोरोना के 225 नए मामले दर्ज किए गये, और इसी के साथ शहर में एक्टिव केस की संख्या 941 हो गई है.


जिला सीएमओ ने कही ये बात


गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि किसी भी कोरोना जैसे लक्षण वाले व्यक्ति को कार्यालयों में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. यदि कोई कर्मचारी कोरोवा पॉजिटिव आता है, तो ऐसे लोगों का आइसोलेशन सुनिश्चित करें और करीबी संपर्कों या संदिग्धों की जांच करें. उन्होंने कहा कि कार्यालयों में थर्मल स्कैनिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग और सभी द्वारा मास्क पहनना सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को लगाया जाना चाहिए.


Jahangirpuri Nsews: दिल्ली में जहांगीरपुरी के बनने की कहानी है कुछ ऐसी, पहले मिला था साढ़े बाईस गज का प्लॉट


चार जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य


इस बीच जानकारी मिली है कि शहर में कोरोना के मामले जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की संख्या काफी कम है. अभी तक अस्पताल में कोरोना के 5 मरीज भर्ती हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और सभी कई अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं. हरियाणा सरकार ने बीते सोमवार से गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.


Delhi Corona News: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण दहशत, आंकड़ों से जानिए कैसे हैं हालात