Gurugram Corona Update: गुरुग्राम में लगातार चौथे दिन कोरोना से तीन लोगों की मौत, पढ़ें जिले में क्या है संक्रमण का हाल?
Gurugram Corona News: गुरुग्राम में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आई है. यहां शनिवार को दर्ज किए गए 1388 मामलों की तुलना में रविवार को करीब 100 मामले कम आए.
Gurugram Covid News: गुरुग्राम में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1267 नए मामले दर्ज किए गए हैं. शनिवार को दर्ज किए गए 1388 मामलों की तुलना में लगभग 100 मामले कम हैं. हालांकि जिले ने रविवार को लगातार चौथे दिन तीन कोविड की मौत की सूचना दी है जिससे गुरुग्राम में मरने वालों की संख्या 960 हो गई.
1267 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
इस बीच रविवार को 1486 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव केसों की संख्या अब 7484 हो गई है. वहीं 6710 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 1267 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुल लिए गए सैंपलों में से 18 फीसदी लोग पॉजिटिव हुए हैं.
अस्पताल में भर्ती अधिकांश मरीज 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं
जिला निगरानी अधिकारी डॉ. जय प्रकाश ने कहा कि रविवार को गुरुग्राम में दर्ज की गई तीनों मौतें वरिष्ठ नागरिकों की थीं. ये सभी एक से ज्यादा बीमारी से ग्रसित थे. हालांकि कोविड के मामलों में गिरावट आई है फिर भी मौतें हो रही हैं. जैसा कि अस्पताल में भर्ती अधिकांश मरीज 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं जो एक से अधिक बीमारी से ग्रसित हैं. इन्हें मृत्यु का जोखिम अधिक है.
गुरुग्राम में अब तक कोरोना से 960 मौतें हुई
आधिकारिक रिकॉर्ड से पता चलता है कि महामारी की शुरुआत के बाद से गुरुग्राम में अब तक कोरोना से 960 मौतें हुई है. इनमें से 642 लोग ऐसे थे जो एक से अधिक बीमारी से ग्रसित थे.
वैक्सीनेशन के आंकड़े
रविवार को जिले में लाभार्थियों को कुल 4640 खुराकें दी गईं जिनमें 1,676 पहली खुराक, 2,319 दूसरी खुराक और 645 एहतियाती खुराक शामिल हैं. रविवार को जिले में 15-18 आयु वर्ग के 283 बच्चों को पहली खुराक मिली है. गुरुग्राम ने अब तक कुल 4.77 मिलियन वैक्सीन की खुराक दी है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Corona News: दिल्ली में खत्म हो गया है कोरोना का सबसे बुरा दौर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स