(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram Corona Update: गुरुग्राम में मिले कोरोना संक्रमण के 397 नए केस, एक्टिव केस की संख्या 1300 के पार
Gurugram CoronaVirus News: गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के 397 नए मामले सामने आये हैं. आपको बता दें कि चार दिनों यहां कोरोना के 700 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. जिले में अब 1,305 मामले सक्रिय हैं.
Gurugram Corona News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में सोमवार को 397 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. जिले में चार दिनों में 700 से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम में कोविड-19 के कुल मामले 2,64,601 हो गए हैं. सोमवार को 353 कोविड संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए हैं. अब तक इस संक्रमण से 262289 लोग ठीक हो चुके हैं.
जिले में अब 1,305 मामले सक्रिय
जिले में अब 1,305 मामले सक्रिय हैं. जिनमें 1,293 व्यक्ति होम क्वारंटीन में हैं. इसके अलावा, जिला प्रशासन ने सोमवार को राज्य सरकार द्वारा कोविड में हो रही वृद्धि को देखते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए. गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) निशांत कुमार यादव ने कहा, "गुरुग्राम में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड की टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है."
District Gurugram; COVID-19 Update, Dated 25.04.2022 #FightagainstCoronavirus pic.twitter.com/4wNgwexq9k
— DC Gurugram (@DC_Gurugram) April 25, 2022
सावधानी बरतने की जरुरत
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, "कोविड मामलों में वृद्धि के बीच लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है." गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने बताया कि, "हम पिछले कुछ दिनों से जिले में 250 से अधिक मामले दर्ज कर रहे हैं. लोगों को कोविड के मानदंडों का पालन करने और सामाजिक दूरी के नियमों को बनाए रखने की जरूरत है."
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 1011 नए केस, एक शख्स की गई जान