Gurugram Corona News: गुरुग्राम में बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?
Gurugram Coronavirus News: गुरुग्राम में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां अब दैनिक कोरोना के मामले 300 के करीब पहुंच चुके हैं. हर हफ्ते संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं.
![Gurugram Corona News: गुरुग्राम में बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े? Gurugram Corona Update Daily cases of corona infection are close to 300 in city cases are doubling every week Gurugram Corona News: गुरुग्राम में बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/22/b8ef93ed40479fcd00059e96b1fdcee2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus News: शहर में दर्ज किए गए दैनिक कोविड के मामले गुरुवार को लगभग 300 हो गए जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 30 फीसदी अधिक है. गुरुवार को 289 मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 1000 से बढ़कर 1046 हो गई है. इस महीने हर हफ्ते कोविड के मामले लगभग दोगुने हो गए हैं. ये आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं- 350 केस (1-7 अप्रैल), 672 केस (8-14 अप्रैल) और 1386 केस (15-21 अप्रैल) में मिले. हालांकि अस्पतालों में अभी भी बहुत कम मरीज भर्ती हो रहे हैं.
रोजाना की तुलना में बढ़े दैनिक मामले
शहर में 12 अप्रैल से रोजाना 100 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे. अब 200 से अधिक मामले देखने को मिले हैं. वर्तमान में गुरुग्राम में 1046 सक्रिय मामले हैं जबकि बुधवार को 941 सक्रिय मामले थे.
बरती जा रही है विशेष सावधानी
गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8 फीसदी हो गई जो एक दिन पहले 6.6 फीसदी थी. शहर में कुल 3585 टेस्ट किए गए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र यादव ने कहा कि, “वर्तमान में 1000 से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं. हमने स्वास्थ्य टीमों को मजबूत किया है और वे प्रतिदिन प्रत्येक मामले की निगरानी कर रहे हैं. जैसा कि कोविड के अस्पताल में भर्ती होने और मौतों में वृद्धि के दो सप्ताह बाद होते हैं. हम सभी सावधानी बरत रहे हैं.”
विशेषज्ञों ने दी ये सलाह
विशेषज्ञों ने कहा कि मामलों में स्पाइक को देखते हुए माता-पिता को अपने बच्चों के स्कूल जाने के बारे में सतर्क रहने की जरूरत है. उन्हें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चे तरल पदार्थ, फल और हरी पत्तेदार सब्जियों से भरपूर स्वस्थ आहार लें और शारीरिक रूप से फिट रहें ताकि उनके बीमार पड़ने की संभावना कम हो. पारस हॉस्पिटल में पीडियाट्रिक्स और नियोनेटोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. मनीष मन्नान ने कहा, “चेहरे को छूने से पहले सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा हाथ धोता है.
भीड़भाड़ वाले माहौल में फेस मास्क लगाने की सलाह दी जाती है. अपने बच्चे को बोलते समय अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए मुड़ी हुई कोहनी का उपयोग करना सिखाएं. यदि आपका बच्चा अस्वस्थ है तो बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह लें. स्व-चिकित्सा न करें और अनावश्यक दवाई न लें. ज्यादातर मामलों में कोविड का मौजूदा स्वरूप हल्की बीमारियों का कारण बन रहा है.”
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)