Gurugram Corona News: गुरुग्राम में कैसी है कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति, पढ़ें आंकड़ें
Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी कोरोना से मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को शहर में 107 नए केस दर्ज किए गए हैं.
Gurugram Covid News: दो सालों से पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है. अब जाकर कुछ राहत सी मिली है लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. भारत में भी कोरोना के मामलों में उछाल दर्ज की जा रही है. देश के कुछ राज्यों में नए मामलों में उछाल देखने को मिला है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को कोरोना के 107 नए मामले सामने आये हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, गुरुग्राम में सोमवार को 3213 लोगों की जांच हुई और रविवार को 3020 लोगों की. देखा जाए तो गुरुग्राम में अब भी 499 पॉजिटिव केसेस हैं. एक मरीज़ की हालत ज्यादा बिगड़े होने के कारण उन्हें होस्पिटलाइज़्ड कर दिया गया है. वहीं बाकियों ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. जून में शहर में 756 मामले देखे गए हैं. अप्रैल और मई के महीने में 5894 और 7619 केसेस सामने आये थे.
दिल्ली में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नये मामले सामने आए और पॉजिटिविटी दर 3.47 फीसदी दर्ज की गई. हालांकि, पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले दिन दिल्ली में कोविड-19 के लिये केवल 7128 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 3.47 फीसदी में संक्रमण पाया गया. आंकड़ों के अनुसार, 12 मई के बाद से यह सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है. इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,08,977 हो गई, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 26,212 पर ही स्थिर रही.
Delhi News: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई