Gurugram Coronavirus Update: दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एनसीआर में आने वाले गुरुग्राम में गुरुवार को कोरोना के 1,447 नए मामले मिले हैं, जो बुधवार की तुलना में लगभग 14 प्रतिशत ज्यादा है. यही नहीं इससे पहले गुरुग्राम में सबसे अधिक कोरोना के मामले 16 मई 2021 को दर्ज हुए थे, जब 1,691 लोग पॉजिटिव मिले थे. गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में कितनी तेजी से बढ़ोतरी हुई है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 1 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 5% था, जो 6 जनवरी तक बढ़कर 13.4 प्रतिशत पहुंच गया है.


गुरुग्राम में गुरुवार को कुल 10,748 टेस्ट किए गए थे. इसके साथ-साथ गुरुग्राम में बुधवार की तुलना में गुरुवार को सक्रिय मामलों में 30% की बढ़ोतरी देखी गई. शहर में सक्रिय मामलों की संख्या अब 4,220 हो गई है, जिनमें से 28 मरीज अस्पतालों में और 4,192 होम आइसोलेशन में हैं. इस बीच गुरुग्राम में बढ़ते मामलों को देखते हुए 25 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. शहर में पहले से ही 20 सील जोन हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र यादव का कहना है कि यह एक बहुत ही खतरनाक स्थिति है और अगर लोग कोरोना नियमों का ठीक से पालन नहीं करते हैं तो गुरुग्राम में रोजाना 10,000 से 15,000 नए मामले सामने आ सकते हैं.


रेड जोन में कुछ और जिले शामिल


दूसरी तरफ हरियाणा में 'रेड जोन' की लिस्ट में कुछ और जिले जुड़े हैं, खासकर उन जिलों का इसमें शामिल किया गया है, जहां कोरोना के मामलो में काफ बढ़ोतरी हुई है. पहले राज्य में रेड जोन की लिस्ट में पांच जिले थे, जिनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत शामिल थें. अब करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक और झज्जर को भी रेड जोन में शामिल कर लिया गया है. कोविड-19 के राज्य नोडल अधिकारी ध्रुव चौधरी का कहना है कि हम कोरोना के केस में लगातार वृद्धि देख रहे हैं और इसके बढ़ने के ही आसार हैं.


ये भी पढ़ें-


Faridabad Credit Card Fraud: SBI बैंक के कर्मचारी बनकर 21 राज्यों में 187 लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानिए कैसे करते थे फ्रॉड


Haryana News: रोहतक पीजीआईएमएस में स्टाफ की कमी, नर्सिंग स्टाफ के 600 पदों को भरने की आवश्यकता