(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram Corona Update: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी कोरोना मामलों में इजाफा, कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर इतनी हुई
जिला प्रशासन ने शहर में 20 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए. शहर में अब कुल 41 कंटेनमेंट जोन हैं, यहां अतिरिक्त नियंत्रण प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा, जैसे कि स्वच्छता और स्क्रीनिंग.
Gurugram Corona News: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुग्राम में मंगलवार को एक दिन में कोरोना के 634 नए मामले सामने आए हैं. सोमवार की तुलना में ये आंकड़े कहीं ज्यादा हैं. आपको बता दें कि सोमवार को कोरोना संक्रमण के 460 नए मामले दर्ज किए गए थे. वर्तमान में शहर में कोरोना के 2311 एक्टिव केसेज हैं, जिसमें से 12 व्यक्ति इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं तो वहीं 2299 लोग होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच पोसिटिविटी रेट में भी काफी उछाल आया है. वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9.02% हो गई. सोमवार को यह 6.8% थी.
ठीक भी हो रहे हैं संक्रमित मरीज
मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित 150 मरीज ठीक भी हुए हैं. आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने शहर में 20 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं. शहर में अब कुल 41 कंटेनमेंट जोन हैं, जहां अतिरिक्त नियंत्रण प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा, जैसे कि स्वच्छता और स्क्रीनिंग. होम आइसोलेशन में मरीजों को उनके फोन नंबरों के साथ जियो-टैग किया गया है.
होम आइसोलेसन में रह रहे लोगों पर रहेगी नजर
अधिकारियों ने कहा कि घर पर आइसोलेट हो रहे लोगों पर निगरानी रखी जाएगी और उनके मूवमेंट को ट्रैक किया जाएगा ताकि वो घर पर ही रहे. अस्पताल में भर्ती होने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को सिविल अस्पताल सेक्टर 10 में ऑक्सीजन संयंत्रों ड्राई रन भी किया है साथ ही अस्पताल में कोविड वार्ड में 44 बेड भी जोड़े हैं ताकि आपातकालीन स्थिति में इससे निपटा जा सके.
Delhi News: विधानसभा से दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय विधेयक पारित, जानें इसके बारे में पूरी बात