Gurugram Corona Case Update: गुरुग्राम में कोविड के मामलों में हर दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोविड को लेकर बुधवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा हुआ है. बुधवार को गुरुग्राम में कोविड के 406 नए मामले सामने आए हैं. पिछले दिन के मुकाबले गुरुग्राम में कोरोना के मामले में काफी बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि मंगलवार को 279 केस सामने आए थे. अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम में कोविड की सकारात्मकता दर 7% से बढ़कर 9.6% हो गई. शहर में अब कोरोना के 1305 सक्रिय मामले हैं.
गुरुग्राम में मंगलवार को 3,981 की तुलना में बुधवार को 4,217 लोगों के कोविड नमूने टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि गुरुग्राम में 1 जून से 8 जून तक रोजाना 100-150 नए मामले सामने आए. 9 जून से शहर में 200 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और 13 जून से प्रतिदिन 250 से अधिक कोविड के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. पूरे हरियाणा में अभी तक गुरुग्राम में सबसे अधिक कोविड के केस हैं.
हरियाणा में 2091 कोविड केस हैं एक्टिव
हरियाणा में 15 जून को आई स्वास्थ्य विभाग की कोविड रिपोर्ट के अनुसार 9236 लोगों को कोविड टेस्ट किया गया और इस दौरान 596 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद हरियाणा में अब 2091 कोविड के एक्टिव केस हैं. अगर हरियाणा के बाकी शहरों के कोविड केसों को देखा जाए तो गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद में 447, हिसार में 30, सोनीपत में 24, करनाल में 16, पंचकुला में 95, अंबाला में 24, पानीपत में 9, सिरसा में 11, रोहतक में 28, यमुनानगर में 4, कुरुक्षेत्र में 13, भिवानी में 18, महेंद्रगढ़ में 0, रेवाड़ी में 7, जींद में 9, झज्जर में 13, फतेहाबाद में 4, कैथल में 17, पलवल में 4, नूंह में 2 और चकरी दादरी में 11 एक्टिव केस हैं. इस समय हरियाणा में 2091 कोविड के केस एक्टिव हैं.
Gurugram Corona News: गुरुग्राम में कैसी है कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति, पढ़ें आंकड़ें