गुरुग्राम के एक कपल ने रुचि कालरा और आशीष महापात्रा भारत के पहले ऐसे पति-पत्नी बन गए हैं, जिन्होंने यूनिकॉर्न लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. दोनों कपल ने अलग अलग स्टार्टअप शुरू किया था और अब एक बिलियन (100 करोड़) डॉलर की कंपनी कर ली है. इस समय दोनों पति और पत्नी ही स्टार्टअप प्रॉफिटेबिल में हैं.


ऑक्सिजो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टार्टअप करने वाली रुचि कालरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके अल्फा वेव ग्लोबल, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स सहित अन्य इन्वेस्टर्स ने 20 करोड़ डॉलर की पहली फंडिंग हासिल कर ली है.इससे पहले उनके पति आशीष महापात्रा के स्टार्टअप ऑफबिजनेस ने सॉफ्टबैंक कॉर्प और अन्य के निवेश से यूनिकॉर्न की लिस्ट बनाई थी. 


आशीष महापात्रा और रुचि कालरा ने आईआईटी से पढ़े हैं और इन दोनों की मुलाकात मैकिंजी एंड कंपनी में काम करते हुए हुई थी. इसके बाद खुद दोनों ने अपना अलग अलग स्टार्टअप शुरू किया था. इस समय कालरा ऑक्सीजो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं जबकि महापात्रा ऑफबिजनेस में सीईओ हैं.


New Hospitals in Delhi: दिल्लीवासियों को मिलेगी 7 नए अस्पतालों की सौगात, इतनी होगी बेड की संख्या


ऑक्सिजो, ऑक्सीजन और ओजोन शब्दों से मिला हुआ है, जिसकी स्थापना कालरा, महापात्रा और तीन अन्य लोगों ने साल 2017 में पहले स्टार्टअप ऑफ बिजनेस की रूप में की थी. ऑक्सिजो डेटा को कम करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करती है और कारोबारियों को फाइनेंस करती है.इसके साथ ही वर्किंग कैपिटल से जूझ रहे छोटे और मझोले व्यापारियों को लोन की सुविधा भी देती है.  


वहीं अगर ऑफबिजनेस की बात करें तो साल 2016 में शुरू हुए ऑफबिजनेस को औपचारिक रूप से OFB Tech Pvt. के नाम से जाना जाता है. यह स्टील, डीजल, अनाज और इंडस्ट्रियल केमिकल्स जैसे कच्चे माल की थोक आपूर्ति छोटे और मझोले कारोबारियों को करती है.