Gurugram Crime: मामूली बात पर खूनी खेल, जन्मदिन मना रहे छात्रों पर हमला, एक की मौत, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच
Gurugram Muder Case : गुरुग्राम के एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक ने कहा कि यह विवाद तब हुआ जब गुरुग्राम के बलियावास के एक फार्महाउस में बर्थ डे पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद छात्र बाहर निकल रहे थे.
Delhi NCR News: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में मामूली बात पर जन्मदिन मना रहे छात्रों पर हमले में एक शख्स की मौत की जांच अब क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपी गई है. एससीपी विकास कौशिक के मुताबिक इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीएलएफ फेज वन थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में आरोपी के खिलााफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है.
गुरुग्राम के एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक ने कहा कि यह विवाद तब हुआ जब गुरुग्राम के बलियावास के एक फार्महाउस में बर्थ डे पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद छात्र बाहर निकल रहे थे. फार्महाउस के बाहर दात्र अपनी गाड़ी यूटर्न कर रहे थे. ठीक उसी समय उनके पीछे एक और गाड़ी आ गई. छात्रों को यूटर्न लेने में थोड़ा समय लगा. इसी बात को लेकर दोनों वाहन में बैठे युवकों के बीच विवाद हो गया.
#WATCH | Haryana: ACP DLF Gurugram, Vikas Kaushik says, "The dispute occurred when the students, who were celebrating a birthday at a farmhouse in Gurugram were leaving after attending the party. They had a brawl over parking space outside the farmhouse. Shortly after, around… pic.twitter.com/S9kQUMYyhR
— ANI (@ANI) January 31, 2024
बलियावास के युवकों का खूनी हमला
विवाद के दौरान दूसरे कार में बैठे युवक तत्काल वहां से चले गए. कुछ देर बाद वो आसपास के 15 से 16 लोगों के ओसिस गार्डन में अंदर घुस आये. उन्होंने फार्महाउस में मौजूद लोगों को पीटना शुरू कर दिया. इस हमले में फार्महाउस संचालक प्रवीण की मौत हो गई. जबकि 8 से 9 लोग घायल हो गए. इस मामले में थाना पुलिस ने गिरफ्तारियां की है. क्राइम यूनिट सिकंदरपुर मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर अधिकांश लोगों की पहचान कर ली गई है.
दो आरोपी गिरफ्तार
डीएलएफ फेज वन थाना पुलिस के मुताबिक यह मामला 27 जनवरी की रात की है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फार्महाउस संचालक प्रवीण ने ओएसिस गार्डन को लीज पर ले रखा था. 27 जनवरी की देर रात 12 बजे छात्र पार्टी खत्म कर कैब बुक करके घर जाने की तैयारी में थे. तभी बलियावास का रहने वाला कंवर उर्फ कुक्की गार्डन के सामने से गुजर रहा था और पार्किंग को लेकर छात्रों से उलझा और मारपीट करने लगा. कुक्की ने अपने अन्य साथियों को बुलाया छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में बीचबचाव करते वक्त गंभीर चोट लगने की वजह से प्रवीण की मौत हो गई. पार्टी बी टेक छात्र बुलंदशहर निवासी निखिल रावत और रोहिणी डीटीयू का बी टेक छात्र व बिहार के चंपारण निवासी नीतीश कुमार ने दी थी. नीतीश के जन्मदिन को मनाने के लिए करीब 10 से 15 छात्र बलियावास गार्डन पहुंचे थे.