गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से दो अवैध पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. टीम द्वारा पकड़ गए दोनों लोगों की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ अमन उर्फ अम्मू और रॉबिन सोनी के रूप में हुई है और ये दोनों लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शार्पशूटर हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया. वहीं इनके खिलाफ सदर और सेक्टर-40 पुलिस थानों में कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि दोनों लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य थे और हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में शामिल थे. एसीपी क्राइम प्रीत पाल सिंह सांगवान ने कहा कि रॉबिन सोनी श्री गंगानगर में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में गिरफ्तारी से बच रहा था. दोनों आरोपी गिरफ्तारी से बचने और छिपने के लिए गुरुग्राम आए थे, अब इन दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा.
पुलिस ने बताया कि किसी मुखबिर ने सूचना दी थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर्स शहर के सेक्टर 40 और सदर थाना क्षेत्र में डेरा जमाए हुए है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस पर क्राइम यूनिट सेक्टर 31 ने रेड कर जसप्रीत और रोबिन नाम के शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया गया. ये दोनों लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के नजदीकी बताए जा रहे हैं और शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे.