Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के खोह गांव में कंपनी के कर्मचारी ने अपनी 27 साल की पत्नी की किसी नुकीली चीज से कथित तौर पर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह किराए के कमरे पर ताला लगाकर फरार हो गया. बाद में उसके रिश्तेदारों ने महिला को कमरे में खून से लथपथ पाया. आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने शनिवार यानी 20 अप्रैल को हत्या का केस दर्ज किया.


दरअसल, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी शारदा प्रसाद अपनी पत्नी के साथ खोह गांव में किराये पर रहता था. उसके रिश्तेदार निजी कंपनी में काम करने वाले अमित चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनकी चचेरी बहन पूजा भी अपने पति शारदा प्रसाद मूल रूप से प्रयागराज निवासी के साथ उनके बगल में किरायेदार के रूप में रहती थी.


 शारदा प्रसाद उनकी बहन पूजा को मारता-पीटता और गाली-गलौज करता था. शुक्रवार की रात शारदा प्रसाद नशे की हालत में घर पहुंचा और पूजा से बहस करने लगा. अमित के अनुसार उसके और उसके चाचा ने यह सोच कर नजरअंदाज कर दिया कि शायद उनके बीच कुछ बात हुई होगी. अपने कमरे में सो गए. 


शनिवार सुबह पूजा का कमरा बाहर से बंद पाया. उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई. कमरे की खिडक़ी से देखा तो उसकी बहन पूजा खून से लथपथ कमरे में गद्दे पर पड़ी थी. उसके तन पर कपड़े नहीं थे. पेट किसी नुकीली चीज से काटा गया था और सीने पर भी घाव थे. उसका जीजा फरार था. इसके बाद पुलिस को सूचित किया.
 
पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज


हत्या की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में ले लिया. शिकायत के बाद शनिवार को आईएमटी, मानेसर पुलिस स्टेशन में पीड़ित महिला के पति के खिलाफ हत्या की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई. 


आरोपियों की तलाश में दबिश जारी


आईएमटी मानेसर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि आरोपी एक निजी कंपनी में काम कर रहा था. हत्या की वारदाात को अंजाम देने के बाद से फरार है. महिला दो बच्चों की मां थी, जो अपने गांव में थे. थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. 


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


Watch: गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा, लोगों के कुछ समझने से पहले गिर गई शमशान की दीवार, ​जानें- फिर क्या हुआ?