Haryana News: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में बसई रोड पर एक दिव्यांग व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना न्यू कॉलोनी थाना पुलिस को दी. लोकल थाना पुलिस ने बुधवार को सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि बसई रोड इलाके से एक दिव्यांग व्यक्ति का शव सड़क किनारे से बरामद हुई है. यह दिव्यांग की ईंटों से हमला कर हत्या का मामला है. लोकल थाना पुलिस को एक दुकान के पास से तिपहिया साइकिल के सामने शव पड़ा मिला है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज जांच में जुट गई है.
शव में मिले चोंट के निशान
यह घटना गुरुग्राम के बसई रोड का है. यह एक दिव्यांग व्यक्ति की कथित रूप से ईंट मारकर का मामला है. मामले की जानकारी लगते ही न्यू कॉलोनी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि घटनास्थल पर कुछ ईंटें पड़ी मिली है. इसके अलावा, शव में चोंट के निशान भी पाए गए हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान फरीदाबाद के रहने वाले सीनू के रूप में हुई है.
भिक्षावृत्ति करता था मृतक
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक की पहचान सीनू के रूप में हुई, जो फरीदाबाद का रहने वाला था. बताया गया कि सीनू यहां मंदिरों के सामने भिक्षावृत्त करके अपना पेट चलाता था. सीनू के शरीर में चोंट के निशान मिले हैं. जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या ईंट मारकर की गई है. इस संबंध में न्यू कॉलोनी थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी आरोपी होगा उसको जल्द पकड़कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Delhi: 1984 दंगा से जुड़े एक मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार बरी, संदेह का लाभ देते हुए कोर्ट का फैसला