Wanted arrested in gurugram: काफी समय से फरार एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश द्वारा पुलिस की वर्दी पहनकर किसी का अपहरण कर रहा था. इससे पहले कि वह अपहरण की घटना को अंजाम देता, गुरुग्राम पुलिस ने उसे दबोच लिया. एसीपी अपराध वरुण दहिया ने गुरुवार (14 दिसंबर) को बताया कि आरोपी मूलरूप से महेंद्रगढ़ का रहने वाला है, जो फिलहाल नोएडा में रहता था. उसे पहली बार वर्ष 2017 में महेंद्रगढ़ पुलिस ने अपहरण के केस में ही गिरफ्तार किया था.
बता दें कि 31 मई 2023 को गुरुग्राम पुलिस ने 3 बदमाशों को राजीव चौक के पास से अवैध हथियार समेत काबू किया गया था. आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज किया गया. पुलिस जांच में सामने आया कि अपराध शाखा सेक्टर-17 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराने वाले विकास उर्फ विक्की निवासी गांव गुढ़ा जिला महेंद्रगढ़ नामक आरोपी को 11 दिसम्बर को गुरुग्राम अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.
आरोपी के कई गैंगस्टर से संबंधों का पता चला
आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसे पुलिस की वर्दी पहनकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक अपहरण की वारदात को अंजाम देना था. इस वारदात वारदात को अंजाम देने से पहले ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा इसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया. इन्होंने आरोपी को पुलिस यूनिफॉर्म तथा हथियार इसके एक अन्य साथी ने उपलब्ध कराए थे. पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला आरोपी के कई गैंगस्टरों के साथ भी संबंध है. गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 1 लाख का इनाम भी घोषित किया गया था.
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी विकास के खिलाफ लूट, मारपीट, चोरी, अपहरण, अवैध हथियार रखने के अपराधों के 5 केस राजस्थान में, लूट करने के संबंध में 1 केस महेंद्रगढ़ में, चोरी, शस्त्र अधिनियम, लूट, लूट/डकैती की योजना बनाने के संबंध में 4 केस गुरुग्राम में तथा 2 केस जिला दादरी में दर्ज हैं. पुलिस टीम द्वारा पुलिस हिरासत डिमांड के दौरान जयपुर से आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जा से 1 डोगा, 1 मैगजीन व 1 पुलिस यूनिफॉर्म बरामद की गई. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Rapid Rail: अरावली घाटी के तीखे मोड़ की वजह से बदला रैपिड रेल का रास्ता, अब खेतों से होकर गुजरेगी