Gurugram Latest News: गुरुग्राम जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक 26 जुलाई को डीसी निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई. बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सड़क सुरक्षा मानकों के पालन के लिए समिति में शामिल विभिन्न विभागों के द्वारा उठाए गए कदमों के समीक्षा की गई. डीसी निशात यादव ने सभी विभागीय अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप लोग सड़क सुरक्षा और दुघर्टटनों पर लगाएं नहीं तो कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें.
डीसी निशांत कुमार यादव ने पूर्व में आयोजित बैठक की कार्यवाही के अनुपालन से संबंधित समीक्षा करते हुए प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. डीसी ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सड़कों के निर्माण से जुड़े विभाग सड़कों में जरूरी सुधार, संकेतक लगाने और तीव्र मोड़ों को ठीक करने का प्रयास करें.
अतिक्रमण के खिलाफ चलाएं अभियान
इसी तरह ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने अधिकारियों को एनएच किनारे और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि यातायात को सुगम बनाया जा सके.
डीसी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित किए गए प्रयास जैसे सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण और दुर्घटना नियंत्रण के उपाय व सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में जानकारी ली. सड़क दुर्घटना रोकने, ओवर स्पीडिंग को नियंत्रित करने तथा आवश्यक सुरक्षा साधनों का उपयोग करने के निर्देश दिए. उन्होंने सडक़ों के गड्ढों का भराव, आवश्यक मरम्मत, यथा स्थान संकेतक और ब्लिंकर अनिवार्य रूप से लगाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया.
उन्होंने कहा कि ला लगून चौक पर पैदल यात्रियों के लिए सुगम पैदल पार पथ उपलब्ध कराने के लिए टेंडर फ्लोट हो चुका है. 15 अगस्त से पहले यह कार्य पूरा हो जाएगा.
आवारा पशुओं के खिलाफ भी करें कार्रवाई
शहर में आवारा पशुओं के चलते होने वाली दुर्घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा कि अगली बैठक में सूची साथ लेकर आएं कि उन्होंने एक माह में कितने आवारा पशुओं को पकड़ा है. बैठक में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताए गए ब्लैक स्पॉट्स पर भी निर्णायक चर्चा हुई. डीसी निशांत कुमार यादव ने संबंधित अधिकारियों को अगली बैठक से पूर्व संबंधित स्पॉट्स की एटीआर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए.
बिलासपुर चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के चलते निरंतर जाम की स्थिति बन रही है, जिस पर डीसी ने अगले सप्ताह पीडी एनएचएआई जयपुर के अधिकारियों संग बैठक कर समस्या के निवारण की बात कही.
(राजेश यादव की रिपोर्ट )