Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में नॉर्थ ईस्ट के लोगों की सुरक्षा को लेकर डीसीपी वीरेंद्र विज ने नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ मीटिंग की. इस दौरान डीपी वीरेंद्र भेजना नॉर्थ ईस्ट के लोगों को उनकी सुरक्षा का वादा भी किया. डीपी वीरेंद्र विज ने बताया कि, नॉर्थ ईस्ट के लोगों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है, उन पर गुरुग्राम में हमले होते रहे हैं. जब गुरुग्राम में नॉर्थ ईस्ट के लोगों पर हमले हुए तो यह बड़ा मुद्दा बन गया था, क्योंकि वह दूसरे राज्य से आकर यहां पर रह रहे हैं और काम कर रहे हैं. यह मुद्दा कभी-कभी राजनीतिक रूप भी ले लेता है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में यह हमले नहीं हो रहे हैं, फिर भी ऐहतियात के तौर पर पुलिस नॉर्थ ईस्ट के महिला, पुरुषों की सुरक्षा पर गंभीर है.


इसके साथ-साथ डीपी वीरेंद्र विज ने यह भी कहा कि, इसी मुद्दे को लेकर आज नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ-साथ अधिकारियों के साथ बैठक की है और उनकी पूर्ण सुरक्षा को लेकर प्लान भी तैयार किया.  डीसीपी वीरेंद्र विज ने आगे कहा कि, एक नोडल अधिकारी होने के नाते उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देना है. इस बैठक में डीसीपी विरेंद्र विज के साथ सहायक पुलिस आयुक्त सीएडब्ल्यू डा. कविता, सहायक पुलिस आयुक्त सीएडब्ल्यू सुरेंद्र कौर व गुरुग्राम में रहने वाले कुछ नॉर्थ ईस्ट के लोग मौजूद रहे.


नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ डीसीपी की बैठक
डीसीपी विरेंद्र विज ने बताया कि, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि नॉर्थ ईस्ट के लोगों की सुरक्षा में किसी तरह की कमी ना रहे. उनसे समय-समय पर चर्चा भी की जाती रहेगी कि, उन्हें यहां किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है. विरेंद्र विज ने कहा कि गुरुग्राम अब महानगर बन चुका है. यहां पर हर राज्य और अनेक देशों के लोग रह रहे हैं. इस शहर के विकास में सभी का समान योगदान है. सभी अपनी आजीविका के लिए भले ही यहां आए हों, लेकिन यहां का राजस्व बढ़ाने में भी ये भागीदार हैं.


वाट्सअप ग्रुप बनाने की अपील
डीसीपी विरेंद्र विज ने कहा कि गुरुग्राम में नॉर्थ ईस्ट रीजन के करीब 3000 लोग रहते हैं. जिनमें अधिकांश संख्या महिलाओं की है. ज्यादातर लोग सिकंदरपुर, चकरपुर इलाके में रहते हैं जो कि एमजी रोड पर है. उन्होंने सभी संबंधित एसएचओ, चौकी इंचार्जों को नॉर्थ ईस्ट के लोगों की हर मदद करने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हमें अपने शहर में कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखनी है. किसी भी नागरिक के साथ गलत नहीं होना चाहिए. पुलिस सभी की सुरक्षा के लिए है, आमजन का भी इसमें सहयोग अपेक्षित है. नॉर्थ ईस्ट के लोगों ने डीसीपी विरेंद्र विज से पुलिस अधिकारियों और एसोसिएशन के सदस्यों का वाट्सअप ग्रुप बनाने का अनुरोध किया, ताकि नॉर्थ ईस्ट के लोग अपनी समस्याओं को इस ग्रुप में भेज सके और पुलिस तुरंत प्रभाव से उनकी समस्याओं को हल कर सके.



यह भी पढ़ें: Delhi: मनोज तिवारी ने क्लासरूम निर्माण में लगाया घोटाले का आरोप, CBI जांच की मांग