Gurugram Dengue Update: गुरुग्राम में डेंगू की दहशत, 7 दिनों में मिले 99 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 147 हुई
गुड़गांव जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. कुल संख्या बढ़कर 147 हो गई है.
Gurugram News: गुड़गांव में डेंगू के रेस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को एर दिन में सबसे ज्यादा 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इससे कुल संख्या बढ़कर 147 हो गई है. साथ पिछले सात दिनों में 99 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 87 मरीज पांच दिन में सामने आए हैं.
भेजे गए इतने सैंपल
वहीं डेंगू के इन मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा. शहर में सबसे अधिक डेंगू मरीज वजीराबाद के पीएचसी में मिल रहे हैं. जिले में रोजाना 130 बुखार के सैंपल स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू टेस्ट के लिए भेजे जा रहे हैं. इनमें से 30 से 35 सैंपल नागरिक हॉस्पिटल से भेजे जा रहें हैं.
रोजाना इतने केस
वहीं 90 से 95 सैंपल प्राइवेट क्लीनिक व हॉस्पिटल से भेजे जा रहे हैं. पिछले दिनों गुड़गांव में बारिश के दौरान हुए जलभराव से आने वाले दिनों में डेंगू के केस और बढ़ने का खतरा है. शहर में बीते 20 सितंबर को डेंगू के सात केस आए. वहीं 21 सितंबर को पांच केस, 22 सितंबर को 10 केस, 23 सितंबर को 13 केस, 24 सितंबर को 21 केस, 25 सितंबर को 21 केस और 26 सितंबर को 22 केस डेंगू के आए.
मादा मच्छर से होता है डेंगू
डेंगू बीमारी एडीज एडिप्टी नामक मादा मच्छर से होती है. यह संक्रमित मच्छर व्यक्ति को काटता है. और उसकी बॉडी में इन्फेक्टेड वायरस छोड़ देता है. डेंगू होने पर प्लेटलेट्स (platelates in blood) तेजी से कम होती है. व्यक्ति में नॉर्मली डेढ़ लाख से साढ़े 4 लाख के बीच प्लेटलेट्स होनी चाहिए लेकिन डेंगू होने पर यह बहुत तेजी से घटती हैं कई बार मरीज में 10 से 20 हजार तक ही प्लेटलेट्स रह जाती हैं. इससे बॉडी के अलग-अलग पार्ट से ब्लीडिंग होने का खतरा बढ़ जाता है. डेंगू के लक्षण सामने आने में 5 से 7 दिन का समय लग जाता है.
ये भी पढ़ें-