Gurugram Dengue Cases: गुरुग्राम में शुक्रवार को डेंगू से पहले मौत की पुष्टि हुई है. साल 2018 के बाद गुरुग्रम में डेंगू से मौत का यह पहला मामला है. गुरुग्राम के कादीपुर क्षेत्र में डेंगू से पहली मौत हुई है. वहीं इस मच्छर जनित वायरल संक्रमण के कारण अबतक जिले में तीन मौत हो गई है. वहीं गुरुग्राम में डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार इस साल गुरुग्राम में डेंगू के कुल 300 मामले सामने आ चुके हैं.
डेंगू से गई 10 वर्षीय बच्ची की जान
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, गुरुग्राम में डेंगू से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हुई है. यह गुरुग्राम में 2 साल में डेंगू से पहली मौत है. डेंगू से संक्रमित बच्ची इसी सप्ताह तेज बुखार के साथ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद डेंगू से संबंधित रक्तस्त्रावी बुखार निकला और उसकी मृत्यु के रिपोर्ट के अनुसार उसके कई अंग काम करना बंद कर चुके थे. वहीं भर्ती के समय बच्ची का ऑक्सीजन लेवल कम था, उसके फेफड़े में तरल पदार्थ था और उसके लिवर सूजी हुई थी.
क्या हैं डेंगू के लक्षण
डेंगू के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और खसरे के रोगियों में त्वचा पर लाल चकत्ते जैसे लक्षण शामिल हैं. डेंगू के चार प्रकार होते हैं, और टाइप II और IV अधिक गंभीर होते हैं, जिन्हें अक्सर अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होती है. कई अस्पतालों में भी पिछले कुछ हफ्तों में वायरल बुखार के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Exclusive: राकेश टिकैत ने धरना खत्म करने के लिए रखी ये शर्त, जानें क्या कहा है?