Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एनबीसीसी द्वारा बनाई गई हाउसिंग सोसाइटी को रहने के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. वहीं यहां रहने वाले लोगों को जगह खाली करने के लिए कहा गया है. हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले लोगों को एक मार्च तक का समय दिया गया है.
700 हैं फ्लैट
हाउसिंग सोसाइटी लगभग 700 फ्लैट हैं, जिन्हें अगले महीने खाली करना होगा. सामान को शिफ्ट करने में जो खर्च आएगा उसे एनबीसीसी वहन करेगी. वहीं इस इमारत में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि अभी हमें नहीं पता है कि हमें कहां शिफ्ट करना है और ये भी नहीं पता कि हमें कितना रिफंड मिलेगा.
एक मार्च तक का दिया समय
असुरक्षित घोषित की गई एनबीसीसी की इस बिल्डिंग को एक मार्च तक खाली करना होगी. सेक्टर-37डी स्थित एनबीसीसी ग्रीन प्यू सोसाइटी के 140 फ्लैट मालिकों और एनबीसीसी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद एक मार्च तक इमारतों को खाली करने के लिए कहा गया है.
गौरतलब है कि हाल ही में गुरुग्राम के सेक्टर-109 में चिंटेल्स पाराडाइजो आवासीय (Chintels Paradiso Residential) परिसर की 18 मंजिले टावर की छठी मंजिल पर स्थित एक अपार्टमेंट का, पहले एक कमरा ढहा, जिसके बाद पहली मंजिल तक उस तरफ का हिस्सा ढहता चला गया. इस हादसे में रेखा भारद्वाज और सुनीता श्रीवास्तव नामक दो महिलाओं की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें
खबर का असर: छात्र को छात्रा बनाने वाले हेडमास्टर पर प्राथमिकी दर्ज, BSEB के निर्देश कार्रवाई