Autorickshaw Drivers Will Get Uniform And Badge In Gurugram: गुरुग्राम में ऑटोरिक्शा चालक अब आपको ड्रेस पहने, बैज लगाए नजर आएंगे. क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) और जिला प्रशासन ने ऑटोरिक्शा चालकों को  वर्दी और विशिष्ट पहचान के बैज प्रदान करने का ऐलान किया है. आरटीए के अधिकारियों ने कहा कि इससे न केवल उन्हें एक पहचान मिलेगी बल्कि इससे यात्रियों के लिए भी एक सुरक्षित माहौल तैयार होगा. बता दें कि भारत के प्रमुख महानगरों में ऑटोरिक्शा चालकों के लिए एक समान ड्रेस कोड  है. दिल्ली के ऑटो चालकों को नीली वर्दी, मुंबई के ड्राइवरों को खाकी वर्दी और पुणे के ऑटो चालकों को सफेद वर्दी पहनना अनिवार्य है.


खाकी होगी ऑटोरिक्शा चालकों की वर्दी


अधिकारियों ने कहा कि गुरुग्राम के ऑटोरिक्शा चालकों  की वर्दी संभावित रूप से खाकी ही होगी और यह उसी कपड़े से बनेगी जिस कपड़े से पुलि की वर्दी बनती है. उन्होंने कहा कि खाकी वर्दी पर धूल मिट्टी या किसी प्रकार की गंदगी आसानी से नजर नहीं आती, इसके अलावा इसे उन विक्रेताओं से खरीदा जा सकेगा जो पुलिस की वर्दी बेचते हैं. अधिकारियों ने कहा कि वर्दी और बैच ऑटोरिक्शा चालकों को बिल्कुल मुफ्त दिए जाएंगे. अगले दो महीनों में इस कार्य को अंजाम दिए जाने की उम्मीद है.


पहले चरण में 5 हजार चालकों को मिलेगी वर्दी


गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिले में लगभग 15,000 ड्राइवर हैं जिनके पास यात्री या माल ढोने वाले ऑटोरिक्शा हैं. दोनों श्रेणियों के चालकों को वर्दी और बैज प्रदान किए जाएंगे. पहले चरण में 5 हजार चालकों को वर्दी दी जाएगी क्योंकि अभी हमारे पास कुल 5 लाख रुपये का फंड उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि पहचान मिलने के बाद ऐसे ड्राइवरों को ट्रैक करने में आसानी हो जाएगी जिनके खिलाफ दुर्व्यवहार या यातायात के नियमों के उल्लंघन की शिकायतें आती हैं. यादव ने कहा यह ड्राइवरों में भी विश्वास जगाएगा क्योंकि वे अक्सस पुलिस उत्पीड़न की शिकायत करते हैं.


केवल मीटर से चलने वाले चालकों को ही मिलेगी वर्दी


वहीं आरटीए के सचिव रविंदर यादव ने कहा कि शिकायतकर्ता अक्सर ऐसे ड्राइवरों की पहचान करने में असफल रहते हैं जो कि गलत काम करते हैं, लेकिन वर्दी और बैच मिलने से उनकी पहचान आसान हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बैच जारी होने के बाद ड्राइवरों को उन्हें अपने गले में पहनना होगा और उस पर अपना नाम और विवरण बोल्ड अक्षरों में प्रदर्शित करना होगा. आरटीए सचिव ने आगे कहा कि वर्दी और बैज केवल उन्हीं ड्राइवरों को दिए जाएंगे जिनके वाहनों में किराया मीटर लगे होंगे. बता दें कि गुरुग्राम में ऑटोरिक्शा में किराया मीटर फिट करवाने की आखिरी तारीख 30 जून तय की गई है. ऐसा न करने वाले रिक्शाचालकों पर 1 जून से जुर्माना लगाया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Noida Supertech Twin Tower: ट्विन टावर को गिराने की तैयारियां तेज, देश के जाने-माने विस्फोटक विशेषज्ञ बुलाए गए


Delhi Pollution: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- 1 Oct से अगले साल फरवरी तक दिल्ली में मध्यम-भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक