Delhi News: दिल्ली से गुरुग्राम (Gurugram) के बीच यातायात को सुगम बनाने के लिए दिल्ली के रंगपुरी से शुरू होकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल के पास समाप्त होने वाला बहुप्रतीक्षित द्वारका एक्सप्रेस-वे शुरू होने से पहले ही मौत का एक्सप्रेस-वे बन गया है. लंबे समय से इस पर काम चल रहा है और इसे पिछले महीने में ही गुरुग्राम वाले द्वारका एक्सप्रेस-वे के हिस्से को खोला जाना था, लेकिन बिजली की तारों की वजह से इसका बचा हुआ काम पूरा नहीं हो पाया. 


इस वजह से इसे अब जून महीने से लोगों के लिए खोला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही रफ्तार में गाड़ियां गुरुग्राम वाले हिस्से पर दौड़ती नजर आने लगी है. यही नहीं इस पर रॉन्ग साइड से भी गाड़ियां पूरी रफ्तार से चल रही हैं. इस कारण कल गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर आमने-सामने दो स्विफ्ट गाड़ियों की टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक महिला की इस हादसे में मौत हो गई है.


एक महिला की मौत, 6 गंभीर
बताया जा रहा है कि महिला किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए गुरुग्राम आयी हुई थी और सेक्टर 90 से खेड़की दौला होते हुए दिल्ली वापस लौट रही थी. इसी दौरान सेक्टर 36 में  एक स्विफ्ट गाड़ी जो कि कैब थी रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में खेड़की दौला की तरफ जा रही थी. कैब ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे दोनों ही गाड़ियों के इंजन के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में गुरुग्राम से आ रही महिला की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को हटाया 
इस मामले में पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, क्योंकि इस हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जबकि एक महिला की मौत हो गयी है. हादसे के बाद राहगीरों ने रुक कर उनकी मदद की और उन्हें एम्बुलेंस और प्राईवेट गाड़ियों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को एक्सप्रेस-वे से हटाया गया.



ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में महिला समेत दो बच्चों को नोंचा