Haryana Crime News: गुरुग्राम (Gurugram) में पुलिस और सीएम फ्लाइंग स्क्वायड (CM Flying Squad) द्वारा छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है साथ ही मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. फाइनेंसियल क्राइम यूनिट, ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, कनाडियन इंटेलिजेंस सर्विस आदि एजेंसियों के अधिकारी बताकर अमेरिका व कनाडा मूल के नागरिकों से ठगी कर रहे एक कॉल सेंटर का सीएम फ्लाइंग स्क्वायड व गुरुग्राम पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए भंडाफोड़ किया है.


छापेमारी के दौरान ये चीजें हुईं बरामद


पुलिस ने कॉल सेंटर में कार्यरत 10 महिलाओं एवं 14 पुरुषों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसीपी क्राइम की मानें तो कॉल सेंटर में कार्यरत आरोपी वॉयस मेल/पॉपअप भेजकर माइक्रोसॉफ्ट टेक्निकल सपोर्ट देने के साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी, पहचान छुपाने वाले अपराधों में लिप्त होना बतलाकर अवैध वसूली किया करते थे. पुलिस टीम ने कॉल सेंटर से दो सीपीयू., दो मोबाइल फोन व ढाई लाख रुपयों की नगदी बरामद की है.


Haryana News: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में बम होने की फर्जी खबर से दहशत, पुलिस ने दर्ज की FIR


जानें कैसे करते थे ठगी?


एसीपी की मानें तो देर रात सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को सूचना मिली कि गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 2 में उमेश यादव उर्फ ओम्मी, माणिक, एसस्ले द्वारा एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. इस कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी कनाडा के नागरिकों को कम्प्यूटर द्वारा वॉइस मेल/पॉपअप भेजकर SIN (Social Insurance Number) और Microsoft Tech support देने के नाम पर पैसा वसूल करने में लगे हुए हैं.


इतना ही नहीं कॉल सेंटर के कर्मचारी अवैध वसूली करते हैं. छापे के दौरान कॉल सेंटर के मालिक द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर चलाकर USA/कनाडा मूल के नागरिकों से धोखाधड़ी से पैसे वसूल करने का जुर्म पाया गया. इस पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


पुलिस ने कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. वहीं खास बात यह रही कि कॉल सेंटर का संचालक उमेश 12वीं पास है और फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चला कर अमेरिका व कनाडा के नागरिकों को चुना लगा रहा था.


पुलिस ने सभी 24 लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस काम में इनका साथ कौन-कौन दे रहा था.


इसे भी पढ़ें:


गुरुग्राम के इस कपल ने एक साल में हासिल की बड़ी सफलता, स्टार्टअप कारोबार यूनिकॉर्न क्लब में पहुंचा