Eco Green Project: कूड़े का पहाड़ गुरुग्राम-फरीदाबाद के लिए बनेगा वरदान, जानिए कैसे वरदान साबित होगा कूड़ा
Gurugram and Faridabad News: 'ईको ग्रीन' कंपनी अब कुड़े से बिजली बनाने का काम करेगी. बंधवाड़ी के कचड़ों के पहाड़ अब बिजली बनाई जाएगी.हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री ने इसकी नींव रखी है.
![Eco Green Project: कूड़े का पहाड़ गुरुग्राम-फरीदाबाद के लिए बनेगा वरदान, जानिए कैसे वरदान साबित होगा कूड़ा Gurugram Faridabad Eco Green Project garbage mountain Eco Green Project: कूड़े का पहाड़ गुरुग्राम-फरीदाबाद के लिए बनेगा वरदान, जानिए कैसे वरदान साबित होगा कूड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/2dab5f4886cd7848b56165772f8349b51671954527853449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: गुरुग्राम (Gurugram) और फरीदाबाद (Faridabad) सिटी से निकले कचड़ों से बना बंधवाड़ी का कचड़ों का पहाड़, अब तक यहां के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या के रूप में दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा था. लेकिन यही कचड़े का पहाड़ और हर दिन इन शहरों से निकलने वाला कचड़ा अब लोगों के लिए वरदान साबित होने जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि कचड़ा कैसे वरदान साबित होगा? तो आइए हम बताते हैं.
'ईको ग्रीन' कंपनी को वेस्ट तो एनर्जी परियोजना का काम
दरअसल हरियाणा सरकार, इन कचड़ों के पहाड़ से बिजली बनाने जा रही है. जिससे उत्पन्न हुए बिजली को गुरुग्राम और हरियाणा शहर को सप्लाई किया जाएगा. हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने 'ईको ग्रीन' (Eco Green) कंपनी को वेस्ट तो एनर्जी परियोजना का काम सौंपा था, लेकिन काफी समय से लोगों के विरोध और जमीन ना मिल पाने जी वजह से इस परियोजना (Project) की शुरुआत नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब बंधवाड़ी में इस प्लांट के लिए जमीन मिल जाने से इस प्लांट के निर्माण की योजना का रास्ता साफ हो गया है.
हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री ने रखी प्लांट की नींव
आज इसी प्लांट के शिलान्यास के लिए हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता (Minister Doctor Kamal Gupta) बंधवाड़ी पहुंचे और इसकी नींव रख कर प्लांट के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि इस वेस्ट तो एनर्जी प्लांट में 02 टन पर डे (TPD) कचड़े से 25 मेगावाट तक बिजली बनाई जाएगी, जो फरीदाबाद और साइबर सिटी (Cyber City) गुरुग्राम को सप्लाई की जाएगी.
गुरुग्राम और फरीदाबाद को दोहरा फायदा
मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने बताया कि प्लांट निर्माण से पहले इस कचड़े के पहाड़ के चारों तरफ 30 मीटर ऊंची दीवार बनाई जाएगी, जिससे ये कचड़ा फिसल कर प्लांट के अंदर ना पहुंच जाए. आगे उन्होंने कहा कि इस प्लांट के बन जाने के बाद प्लांट की शुरुआती क्षमता 02 टीपीडी होगी. जिसजे आगे और भी बढ़ाने की कोशिश की जाएगी. इस प्लांट के बनने के बाद, जहां दोनों शहरों को इससे बनने वाली बिजली का फायदा मिलेगा, तो वहीं दूसरी तरफ सालों से जो कचड़ा जमा होते-होते पहाड़ बन गया था, इस प्लांट की शुरुआत के बाद वो भी खत्म हो जाएगा और शहर से निकलने वाले कचड़े भी इस प्लांट में खपत हो जाएंगे. जिससे ये गुरुग्राम और फरीदाबाद को दोहरा फायदा पहुंचा कर वरदान बनने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Kisan Mahapanchayat: 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी, संयुक्त किसान मोर्चा ने की घोषणा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)