AC blast in Gurugram: गुरूग्राम में शुक्रवार को एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में धमाके के बाद घर में आग लग जाने से 45 वर्षीय मिस्त्री की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यहां पटौदी चौक के समीप मनोहर नगर में एसी-रेफ्रीजेरेटर मिस्त्री संजय कुमार के घर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लग गई. पुलिस के अनुसार घटना के समय कुमार भूतल पर अपने कमरे में सो रहे थे जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चे प्रथम तल पर थे. उसने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मदद के लिए दौड़े लेकिन वे भारी धुंए के चलते वहां पहुंच नहीं पाये.


पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी


अधिकारियों के मुताबिक सूचना मिलने पर पुलिस और दो दमकल गाड़ियों के साथ एक टीम मौके पर पहुंची और उसने बचाव अभियान शुरू किया. जिसके तीन घंटे बाद भूतल पर कुमार का जला शव मिला. न्यू कॉलोनी थाने के प्रभारी राजेश कुमार ने कहा, भारी धुएं और दम घुंटने के कारण मिस्त्री शायद मदद के लिए चिल्ला भी नहीं पाया. आग में जलकर उसकी मौत हो गई.


Delhi News: कश्मीरी पंडितों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, एसआईटी गठित कर दोषियों को फांसी देने की मांग


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया


उन्होंने कहा कि बचाव दल ने आग को बेसमेंट और प्रथम तल तक नहीं फैलने दिया. अग्नि सुरक्षा अधिकारी गुलशन कालरा ने कहा, ‘‘भारी धुंए के कारण मकान मालिक तक पहुंचने में समय लग गया और वह जल गये.’’ थाना प्रभारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Indian Railway: दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा कॉरिडोर पर चलने वाली रेल गाड़ियों में लगेगा 'कवच', रेल मंत्री ने दी ये जानकारी