Foreign woman stabs taxi driver: 15 फरवरी को गुरुग्राम के एक टैक्सी ड्राइवर पर बुर्का पहनी एक महिला ने अचानक से हमला कर दिया, और उस हमले के बाद पुलिस के साथ भी हातापाई की,महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ, हालांकि इस मामले में अब पुलिस ने महिला की पहचान करके उसे 14 दिनों के रिमांड पर भेज दिया है. महिला को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताई पहचान
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए गुरुग्राम सिविल लाइन के एसएचओ ने एबीपी न्यूज को बताया कि महिला को गिरफ्तार करके पहले थाने लाया गया. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है. बता दें की महिला की पहचान मिस्र के निवासी के रूप में हुई है. उसका खुद का नाम नूर है और उसके पिता का नाम अली मोहम्मद है. हालांकि इससे ज्यादा जानकारी उसने पुलिस को अब तक नहीं दी. लेकिन पुलिस लगातर उससे पूछताछ कर रही है जिससे उसके हमले की वजह का पता लगाया जा सके.
ड्राइवर ने कही ये बात
वहीं इस मामले में हमले का शिकार हुए टैक्सी ड्राइवर रघुराज के मुताबिक पुलिस ने अब तक उसे घटना की कोई भी जानकारी नहीं दी. उसने एबीपी न्यूज को बताया कि वो बीते दिन थाने गया था लेकिन उससे अब तक ना एफआईआर की कॉपी दी गई ना ही महिला के गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी गई. पूछताछ करने पर पुलिस ने उससे कहा कि जब जरूरत होगी तब उससे संपर्क किया जाएगा.
15 फरवरी को क्यों मची थी सनसनी
दरअसल 15 फरवरी को मिस्र को एक महिला जिसने बुर्का पहना हुआ था उसने एक टैक्सी ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया था. टैक्सी ड्राइवर ने उससे पूछा था कि कहां जाना है. ना सिर्फ चाकू बल्कि महिला ने ड्राइवर के चेहरे पर अपने नाखून भी गड़ा दिए थे. इसकी सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर गई तो महिला ने पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की और पुलिस पर पानी भी फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग बरामद, पुलिस मौके पर पहुंची