Gurugram Latest News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में हादसा हो गया. गुरुग्राम के साउथ सिटी-1 इलाके में मंगलवार को बेसमेंट में खुदाई के दौरान एक मजदूर परिवार के चार सदस्य दब गए. चारों में से 21 साल की एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सेक्टर-40 पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर मनोज वर्मा ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे साउथ सिटी-1 इलाके के पास मोती विहार में एक व्यावसायिक इमारत की साइट पर हुई.
बेसमेंट में खुदाई का काम कर रहे थे 11 मजदूर
इंस्पेक्टर मनोज वर्मा ने बताया कि उस वक्त कुल 11 मजदूर बेसमेंट में खुदाई का काम कर रहे थे. भीलवाड़ा, राजस्थान के एक परिवार के चार मजदूर लाला राम उर्फ लालू, उनकी पत्नी निर्मला उर्फ लाली और परिवार के दो अन्य सदस्य मोनिका और सोनिया खुदाई के दौरान दब गए. अन्य मजदूरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और सेल्फ डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद आखिरकार टीमों ने उन्हें कीचड़ से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां मोनिका को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं अन्य तीन का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि हमें इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन हमने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. हमने महिला के शव को शवगृह में रखवा दिया है और जांच जारी है.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली में रेप का आरोपी 'टैरो रीडर' हिमाचल से गिरफ्तार, शादी का वादा कर बनाया था हवस का शिकार