Jumma Namaz: आज जुमे का दिन, गुरुग्राम में नमाज से पहले जानिए सुरक्षा को लेकर क्या तैयारी है?
Gurugram News: जुमे की नमाज में दक्षिणपंथी हिंदूवादी संगठनों से मिली धमकी के बाद गुरुग्राम पुलिस ने खास तैयारी की है. गुरुग्राम पुलिस के 500 जवान नमाज अदा की जानेवाली पांच जगहों पर तैनात रहेंगे.
![Jumma Namaz: आज जुमे का दिन, गुरुग्राम में नमाज से पहले जानिए सुरक्षा को लेकर क्या तैयारी है? Gurugram Friday Jumma Namaz Today Know Security Preparation Jumma Namaz: आज जुमे का दिन, गुरुग्राम में नमाज से पहले जानिए सुरक्षा को लेकर क्या तैयारी है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/8fa39e3978cb3fe547b6d33860008d34_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram News: आज जुमे का दिन है और इस दिन का नाम मुसलमानों के लिए विशेष महत्व रखता है. बीते दिनों राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में जुमे की नमाज के विरोध का मामला सामने आया. ऐसे में असामाजिक तत्वों की तरफ से कोई खलल न हो, इसके लिए गुरुग्राम पुलिस ने खास कवायद की है. शांतिपूर्वक जुमे की नमाज की अदायगी के लिए 500 पुलिस के जवान पांच जगहों पर तैनात रहेंगे. ये फैसला दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों की तरफ से मिली धमकी के बाद लिया गया है.
जुमे की नमाज की पहरेदारी करेंगे जवान
पुलिस कमिश्नर केके राव ने कहा, "इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री की तरफ से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद पुलिस सुनिश्चित करेगी कि व्यवस्था में किसी तरह की रुकावट न आए." उन्होंने बताया कि पुलिस को सख्ती से नमाज के दौरान खलल पैदा करनेवाले शरारती तत्वों पर पेश आने का आदेश दिया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, 2018 में जिला प्रशासन ने जुमे की नमाज अदा करने के लिए 37 जगहों को चिह्नित किया था, जिसके बाद कुछ हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया. इस साल भी कुछ समूह ने फैसले के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और सितंबर में सेक्टर 47 में जुमे की नमाज का विरोध तेज हो गया. विरोध के समर्थन में स्थानीय आबादी भी उठ खड़ी हुई और पिछले दो हफ्तों से नमाज की जगहों पर धार्मिक मंत्र से रुकावट पैदा करने की कोशिश जारी है. मुस्लिम समुदाय का कहना है कि पांच जगहों पर अदा की जानेवाली नमाज के लिए पुलिस सुरक्षा की जरूरत है. उन जगहों में डीएलएफ फेज-3, सेक्टर-12 ए, सेक्टर 14, सेक्टर 56 और सेक्टर 47 शामिल हैं.
Mumbai News: मुंबई के झुग्गीवासियों को करोड़पति बनाने की हाउसिंग योजना पर नेवी करेगी फैसला
UP Elections 2022: आज यूपी दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, BJP सदस्यता अभियान को दिखाएंगे हरी झंडी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)