Gurugram News: गुरुग्राम (Gurugram) में नेशनल हाइवे-48 की सर्विस लेन में बने नाले की सूरत खुद गांव के लोग ही बिगाड़ रहे हैं. कहने को तो यह नाला बरसाती पानी की निकासी (Drainage) लिए बनाया गया है, लेकिन यह नाला पानी से ज्यादा कूड़ा-करकट डालने के काम आ रहा है. नाले में आसपास बने घरों से और होटल से निकलने वाली गंदगी डाली जाती है. जब बारिश (Rain) का मौसम आता है तो नाले से गंदगी सर्विस लेन और हाइवे पर आ जाती है. जिसके कारण हाइवे पर वाहनों का जाम भी लग जाता है.
हाइवे किनारे नरसिंहपुर गांव से लेकर राजीव चौक से पहले ओमनगर तक नाले के हालात बहुत खराब हो गए हैं. इसी तरह से राजीव चौक से खेडक़ीदौला टोल तक आते समय भी बरसाती नाले के हालात बुरे हैं. कहने को तो बरसात के समय नाले की जेसीबी से सफाई करके गंदगी निकाली जाती है, लेकिन इसका कोई स्थायी समाधान नहीं है. इन नालों में गंदगी का बड़ा कारण इसके किनारे रहने वाले लोग और व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं.
घरों से निकल नाले में डाल देते हैं गंदगी
नरसिंहपुर गांव हाइवे किनारे ही बसा है. हाइवे की सर्विस लेन के साथ घरों से निकलने वाली गंदगी शायद ही कभी गंदगी उठाने वाले टैंपो में डाली जाती हो, लेकिन नाले में जरूर डाली जाती है. क्योंकि रोज सुबह से शाम तक यहां की महिलाएं और कुछ पुरुष गंदगी को घरों से लेकर आते हैं और नाले में डाल कर चले जाते हैं. नाले में पानी कहीं नजर नहीं आता. गंदगी ही तैरती रहती है. बरसात आने पर इस नाले की स्थिति बद से बदतर हो जाती है. हाइवे के दोनों ओर नाले से निकलकर गंदगी मुख्य सडक़ पर आ जाती है. पानी तो कुछ घंटे बाद उतर जाता है, लेकिन जो गंदगी नाले से निकलकर आती है वह सडक़ पर ही सड़ती रहती है.
ढाबा संचालकों पर हो चुका है एफआईआर
19 जुलाई 2023 को हाइवे पर बरसाती पानी की निकासी को लेकर गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर रामपुरा फ्लाईओवर के पास ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया था. ड्रेनेज सिस्टम को बाधित करने वाले पेट्रोल पंप और ढाबा संचालकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराने के निर्देश दिए थे. लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. इस बारे में हमने ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
डीसी निशांत ने दी यह जानकारी
हमने गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव से बात की तो उन्होंने कहा की समय-समय पर नालों की सफाई की जाती है खासकर बरसात आने से पहले नालों की सफाई की जाती है लेकिन कुछ लोग इन नालों में कूड़ा डाल देते हैं जिसकी वजह से पानी ओवरफ्लो होकर हाइवे पर आ जाता है और इसी कारण वाहनों का जाम भी लग जाता है.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी, कल PM Modi द्वारका में करेंगे IICEC उद्घाटन