Gurugram News: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) द्वारा शहर वासियों को पीने के लिए पानी नहीं दिया जाएगा. शहरवासियों को पेयजल के लिए परेशान होना पड‍़ेगा. इसके लिए जीएमडीए ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दी है. पेयजल आपूर्ति बंद होने से 10 लाख से अधिक लोगों को परेशान होना पड़ेगा. 


22 अगस्त से पानी ठप
जीएमडीए द्वारा उमंग भारद्वाज चौक से एनपीआर को जाने वाली सड़क पर निर्माण कार्य हो रहा है. इस सड़क निर्माण के बीच बाधा बन रही 1200 एमएम की पेयजल लाइन को शिफ्ट किया जाना है. इस लाइन को शिफ्ट करने के लिए 24 घंटे का समय लग जाएगा. ऐसे में बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 22 अगस्त सुबह 8 बजे पेयजल आपूर्ति ठप कर दी जाएगी. इसके बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा. कार्य 23 अगस्त की सुबह 8 बजे तक चलेगा. इस दौरान पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी.


24 अगस्त को पानी शुरू होने की संभावना 
वहीं अधिकारियों का कहना है कि 22 अगस्त को पेयजल आपूर्ति बंद करने के बाद जो पहले से ही बूस्टिंग स्टेशन में पानी पहुंचा है वहीं घरों में सप्लाई कर दिया जाएगा. 23 अगस्त की सुबह पेयजल आपूर्ति शुरू करने के बाद बसई प्लांट से पानी छोड़ा जाएगा. ऐसे में शहर में 24 अगस्त को पानी शुरू होने की संभावना है. वहीं लोगों से अपील की गई है कि पानी का स्टोर पर्याप्त रूप से कर लें. 


इन सेक्टर में बंद रहेगा पानी
इस दौरान सेक्टर-4, 9, 12, 14, 17, 18, 21, 22, 23, 23ए, गुड़गांव गांव, दयानंद कॉलोनी, शीतला कॉलोनी, राजीव नगर, धर्म कॉलोनी, पालम विहार, अशोक विहार फेज-1 व 2, मारुति उद्योग, एचएसआईआईडीसी, गांव डूंडाहेड़ा, चौमा, मोलाहेड़ा कार्टरपुरी व आसपास के एरिया में पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं होगा. जानकारी के मुताबिक, इन क्षेत्रों में 10 लाख से अधिक लोग रहते हैं जिन्हें परेशान होना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें:


​Health Department Recruitment 2022: इस राज्य के स्वास्थ्य विभाग में होगी 1511 पद पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन 


Sainik School Bharti 2022: सैनिक स्कूल में शिक्षक सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए बचे हैं चंद दिन, जल्द करें आवेदन