Gurugram: गोल्फ कोर्स रोड पर पॉश इलाके में चेन स्नैचिंग की वारदात, चोरों ने प्राइवेट कंपनी के कंट्री हेड को बनाया शिकार
Chain Snatching In Gurugram: गोल्फ कोर्स रोड पर चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है. यहां मार्निंग वॉक पर न निकले एक प्राइवेट कंपनी के कंट्री हेड को चोरों ने निशाना बनाया, और उनकी सोने की चेन छीन ली.
Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) के गोल्फ कोर्स रोड (Golf Course Road) पर गुरुवार सुबह सैर के लिए निकले एक निजी कंपनी के कंट्री हेड की चार लोगों ने कथित तौर पर सोने की चेन छीन ली. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है. लिक्सिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कंट्री हेड, शिकायतकर्ता बॉबी जोसेफ ने बताया कि यह घटना सुबह 5.50 बजे हुई, जब वे मॉर्निंग वॉक पर थे. उन्होंने बताया कि मैंने देखा कि एक मोटरसाइकिल पीछे से दो आदमियों के साथ आई और फुटपाथ पर मेरे पीछे चलने लगी.
जोसेफ ने बताया कि मुझे लगा कि वे मेरा पीछा कर रहे हैं और पीछे मुड़कर देखा. वे मेरे साथ आए और कुछ कहा, जो मुझे समझ नहीं आया. वे आगे बढ़े और रुक गए. यह सब संदेहास्पद लग रहा था क्योंकि मोटरसाइकिलों के नंबर पर काले रंग का टेप लगा हुआ था. मैंने फिर पीछे मुड़कर देखा तो देखा कि दो और आरोपी मेरे पीछे मोटरसाइकिल पर सवार हैं. मैं धीमा हो गया और सोचा कि मैं पीछे मुड़कर दौड़ता हूं, लेकिन इससे पहले कि मैं ऐसा कर पाता, आरोपी ने मुझ पर झपट्टा मारा और मेरी चेन छीनकर भाग गए.
पॉश इलाके में हुई स्नैचिंग की ये घटना
उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बकौल इंडियन एक्सप्रेस जोसेफ ने बताया कि "मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी जान बच गई, यह और भी बुरा हो सकता था. मुझे केवल एक छोटी सी चोट लगी थी और जब उन्होंने मुझे जमीन पर धकेला तो मेरे घुटने में थोड़ी चोट लग गई. मुझे संदेह है कि वे चाकू लेकर आए थे, लेकिन मैं निश्चित नहीं हूं. यह सब बेहद तेज़ी से हुआ. यह चिंता का विषय है कि यह एक ऐसे क्षेत्र में हुआ जहां कई बड़ी सोसायटीज हैं" एक पुलिस अधिकारी के अनुसार इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ सुशांत लोक में आईपीसी की धारा 379 बी (स्नैचिंग) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी का सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.
Delhi ByPoll: राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से टिकट के लिए बीजेपी में खींचतान? ये नेता लिस्ट में शामिल