गुरुग्राम में थप्पड़कांड: कुछ मिनट लिफ्ट में फंसा तो सिक्योरिटी गार्ड्स को पीटा, थप्पड़बाज आरोपी गिरफ्तार
Viral Video: गार्ड अशोक ने बताया, मैं लिफ्ट खुलवाया. बाहर निकलते ही उन्होंने मुझे मारना शुरू कर दिया. मैंने उनसे कहा कि मेरी गलती नहीं है फिर उन्होंने लिफ्ट ऑपरेटर को थप्पड़ मारा.
![गुरुग्राम में थप्पड़कांड: कुछ मिनट लिफ्ट में फंसा तो सिक्योरिटी गार्ड्स को पीटा, थप्पड़बाज आरोपी गिरफ्तार Gurugram Haryana A man trapped in lift in a society beat up security guard police arrested गुरुग्राम में थप्पड़कांड: कुछ मिनट लिफ्ट में फंसा तो सिक्योरिटी गार्ड्स को पीटा, थप्पड़बाज आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/febb5254025450be963488e9651dde591661825667652122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Guard Beaten Viral Video: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में द क्लोज नॉर्थ अपार्टमेंट्स के एक निवासी ने लिफ्ट में कुछ देर फंसने के बाद बाहर निकलते ही सुरक्षा गार्ड की पिटाई कर दी. उसने गार्ड को गालियां भी दीं और अपशब्द कहे. पिटाई की यह घटना सीसीटीवी फुटेज में साफ देखी जा सकती है. थप्पड़ कांड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. लोगों ने भी इसे लेकर नाराजगी जताई थी. सोसाइटी के सभी गार्ड ने इसका विरोध करते हुए पुलिस में शिकायत की थी. सोसाइटी के सभी गार्ड इसे लेकर प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद वहां पुलिस पहुंची. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या कहा सुरक्षा गार्ड ने
गार्ड अशोक कुमार ने बताया, लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला रहा था तो सर(वरूण) ने इंटरकॉम पर कॉल करके बताया. इसके बाद मैं लिफ्ट ऑपरेटर के साथ जाकर लिफ्ट खुलवाया. बाहर निकलते ही सर ने मुझे मारना शुरू कर दिया. मैंने उनसे कहा कि ये गलत है, मेरी गलती नहीं है फिर उन्होंने लिफ्ट ऑपरेटर को थप्पड़ मारा. बता दें कि इसके पहले नोएडा कि एक सोसाइटी में एक महिला का सुरक्षा गार्ड के साथ अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई थी.
WATCH हरियाणा: गुरुग्राम में द क्लोज नॉर्थ अपार्टमेंट्स के एक निवासी ने लिफ्ट में कुछ देर फंसने के बाद बाहर निकलते ही सुरक्षा गार्डों की पिटाई की। मामले में FIR दर्ज हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2022
(सोर्स: CCTV) pic.twitter.com/0YzpAtEULI
निकलते ही पीटने लगा
सोमवार की यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 50 की है. यहां वरुण नाथ नाम का एक शख्स सुबह करीब 7 बजे अपार्टमेंट की लिफ्ट में थोड़ी देर के लिए फंस गया था. वह जैसे ही लिफ्ट से बाहर निकला सुरक्षा गार्ड को पीटने लगा. उसने गार्ड पर ताबड़तोड़ कई थप्पड़ बरसाए. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शख्स का नाम वरुण है और वह एक बिजनेसमैन है. आरोप हैं कि उसने गार्ड को जान से मारने की धमकी भी दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)