Gurugram Coronavirus News: गुरुग्राम में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं. कल यानी सोमवार को गुरुग्राम में कोरोना वायरस (Coronavirus)के 29 नए मामले सामने आए. इसे लेकर शहर में अबतक कुल कोरोना के मामलों की संख्या 2,60,782 हो गई है. कोरोना वायरस की वजह से शहर में कोई मौत नहीं दर्ज हुई. सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 3,951 सैंपल्स की जांच (Covid Test)की गई थी. शहर में अभी 214 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 2 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
रविवार के आंकड़े
इसके पहले रविवार को शहर में कोरोना के 27 मामले सामने आए थे और इससे कोई मौत नहीं हुई थी. रविवार को 3,096 सैंपल की जांच की गई थी. शहर में इस साल कोरोना वायरस से 73 लोगों की जान जा चुकी है. अभी तक कुल 1,007 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.
शहर में डेली पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate)घटकर इस साल के सबसे कम 0.7 प्रतिशत पर आ गई है. इसके पहले जनवरी महीने में पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत तक चली गई थी. बता दें कि इस साल की शुरुआत में ओमीक्रोन का कहर था जिसके आने को कोरोना की तीसरी लहर कहा गया था.
राज्य के आंकड़े
रविवार को हरियाणा में कोरोना के 42 मामले सामने आए थे और इसकी वजह से एक मौत हुई थी. हरियाणा में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 9,85,019 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से कुल 10,608 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में कल तक सक्रिय मामलों की कुल संख्या 349 थी.