Gurugram News: हरियाणा में है देश का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन, जानिए कितनी कारें हो पाएंगी चार्ज
Gurugram News: यह चार्जिंग स्टेशन सेक्टर-86 में बनाया गया है. यहां कुल 121 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर लगाए गए हैं जिनमें 75 एसी चार्जर, 25 डीसी चार्जर और 21 हाइब्रिड चार्जर हैं.
![Gurugram News: हरियाणा में है देश का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन, जानिए कितनी कारें हो पाएंगी चार्ज Gurugram Haryana countrys largest electric vehicle charging station built 1000 vehicles charged in 24 hours Gurugram News: हरियाणा में है देश का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन, जानिए कितनी कारें हो पाएंगी चार्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/50433b9960333ea4d0b6b8564639d8d6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station) बनाया गया है. इस ईवी चार्चिंज स्टेशन पर 24 घंटे में 1000 गाड़ियां चार्ज हो सकती हैं. शहर के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ बढ़ने का ये बड़ा कदम माना जा रहा है.
बता दें कि एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) की खरीद में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. सरकारें भी इसके लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही हैं. यह चार्जिंग स्टेशन सेक्टर-86 में बनाया गया है. यहां कुल 121 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर लगाए गए हैं जिनमें 75 एसी चार्जर, 25 डीसी चार्जर और 21 हाइब्रिड चार्जर हैं.
इस चार्जिंग स्टेशन से भी बड़ा
नए चार्जिंग स्टेशन को कल से शुरु कर दिया गया है. इसके साथ ही देश के दो सबसे बड़े ईवी चार्जिंग स्टेशन गुरुग्राम में हो गए हैं. यह सेक्टर 52 में बने चार्जिंग स्टेशन से भी बड़ा है. बता दें कि इसी साल जनवरी में शहर के सेक्टर 52 में 100 चार्जिंग प्वाइंट्स वाला चार्जिंग स्टेशन खोला गया था. इस चार्जिंग स्टेशन की एक दिन में 575 इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की क्षमता है.
रिकॉर्ड समय में बनाया गया
एनएचईवी के प्रोजेक्ट निदेशक अभिजीत सिन्हा ने बताया कि इस चार्जिंग स्टेशन को 30 दिन के कम समय में ही बना लिया गया है जो कि एक रिकॉर्ड है. नोएडा में भी दो बड़े चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जयपुर-आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर भी चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)