Haryana News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) के गुरुग्राम (Gurugram) में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को अपनी जेब पहले से 10 गुना ज्यादा ठीली करनी पड़ेगी. इसकी वजह है कि शहर में अब गलत साइड और खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने पर फाइन (Traffic Challan) को बढ़ाया गया है. अब गुरुग्राम में अगर आप गलत साइड में ड्राइविंग करेंगे तो 500 रुपये जुर्माना और इसके साथ ही खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. ट्रैफिक नियम (Traffic Rule) तोड़ने वालों को अब 10 गुना ज्यादा यानी 5,500 रुपये देने पड़ेंगे. शहर में अब ट्रैफिक पुलिस भी पहले से ज्यादा सतर्क रहेगी. वाहन चालकों पर लगातार नजर रखी जाएगी. इसके लिए 38 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं जहां सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं.


आए दिन होती हैं सड़क दुर्घटनाएं
इसके पहले दोनों तरह के नियम तोड़ने पर 500 रुपये का ही चालान लगता था. नया नियम सोमवार से लागू हो गया है. पहले दिन ही 45 चालान काटे गए. बता दें कि गुरुग्राम शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से काफी दुर्घटनाएं हो रही हैं. खासकर युवा यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. इसकी वजह से चालक और लोगों की जान जोखिम में रहती हैं. आए दिन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौतें भी होती हैं. 


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली में बदल रहा मौसम का मिजाज, जानें- आज बारिश को लेकर क्या है भविष्यवाणी


गलत दिशा दुर्घटना का कारण
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम में ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं तेज गति से गाड़ी चलाने और गलत दिशा में गाड़ी चलाने की वजह से होती हैं. फाइन बढ़ने के साथ ही अब ट्रैफिक पुलिस की कोशिश रहेगी कि नियम तोड़ने वाले किसी भी तरह से बच न पाएं और ज्यादा से ज्यादा चालान काटे जाएं. बता दें कि शहर में 20 प्रतिशत से ज्यादा जानलेवा सड़क दुर्घटनाएं गलत दिशा में गाड़ी चलाने की वजह से होती हैं. 


AAP vs BJP in Delhi: आबकारी नीति के खिलाफ NDMC में निंदा प्रस्ताव आज, जन चौपाल से AAP की पोल खोलेगी BJP