Gurugram Crime News: थप्पड़ मारने से नाराज शख्स को उतारा मौत के घाट, किराना दुकानदार की गोली मारकर की हत्या
Gurugram Crime: ‘‘कैलाश, दीपक के घर किराए पर रहता था. कुछ दिन पहले दोनों में बहस हुई थी.दीपक ने कैलाश को थप्पड़ मार दिया था. उसने थप्पड़ का बदला लेने के लिए हत्या कर दी.’’
Gurugram Crime News: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. यहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसने कथित तौर पर कुछ दिन पहले थप्पड़ मारे जाने से नाराज होकर किराना दुकान के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बिलासपुर खुर्द गांव निवासी 35 वर्षीय दीपक को उसकी दुकान में बृहस्पतिवार रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो लोगों ने पांच गोली मारी थी.
एक आरोपी पकड़ा गया
पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी 20 वर्षीय कैलाश को स्थानीय लोगों ने मौके पर पकड़ लिया था और वह रोहतक जिले का निवासी है. उन्होंने बताया कि दीपक को तत्काल डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी के पास से पिस्तौल और सात गोली जब्त की गई है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 1042 नए केस, पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत
क्या था विवाद
एसीपी (अपराध) प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया, ‘‘कैलाश, दीपक के घर में किराए पर रहता था. कुछ दिनों पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी और इस दौरा दीपक ने कैलाश को थप्पड़ मार दिया था. उसने थप्पड़ का बदला लेने के लिए दीपक की हत्या कर दी.’’
Delhi Covid-19 Guidelines: दिल्ली सरकार का आदेश- स्कूलों में एंट्री से पहले थर्मल स्कैनिंग जरूरी