Gurugram: अब नहीं बच पाएंगे गुरुग्राम में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले, ट्रैफिक पुलिस ने अपनाया ये हाईटेक तरीका
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 48 जगह एलईडी स्क्रीन लगाई है जो कैमरे से गाड़ी की स्पीड पर नजर रखता है. गाड़ी की स्पीड तुरंत स्क्रीन पर नजर आ जाएगी. पुलिस ने 90 जगहों पर कैमरे लगाने का निर्णय लिया है.
हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अब गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने तीसरी आंख का सहारा लिया है. गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस (Gurugram Traffic Police) तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) से ट्रैफिक पर नजर रखेगी. शहर में जाम से निजात दिलाने के साथ-साथ तेज रफ्तार से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तीसरी आंख यानी कि कैमरे का सहारा लिया है.
स्पीड आ जाएगी स्क्रीन पर
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 48 जगह पर एलईडी स्क्रीन लगाई है जो कैमरे से गाड़ी की स्पीड पर नजर रखता है. इससे गाड़ी की स्पीड तुरंत स्क्रीन पर नजर आ जाएगी. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाएं. पुलिस द्वारा जो स्पीड सुनिश्चित की गई है उस स्पीड में ही गाड़ी चलाए.
Delhi Power Demand: दिल्ली की बारिश से शहर की बिजली मांग हुई कम, 1,000 मेगावाट की गिरावट हुई दर्ज
हाईटेक तरीका
ऐसी 90 जगहें सुनिश्चित की गई हैं जहां ज्यादा ओवर स्पीड देखने को मिलती है. इसी के चलते गुरुग्राम पुलिस ने इन 90 जगहों पर कैमरे लगाने का भी निर्णय लिया है. यहां अब नियम तोड़ने वालो लोगों के जल्द ही चालान काटे जाएंगे. ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक ढ़ंग से चलाने के साथ-साथ तेज रफ्तार वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं ना हो इसके लिए गुरुग्राम पुलिस ने यह हाईटेक तरीका अपनाया है. पहले लोगों को स्क्रीन से जागरूक किया जा रहा है तो उसके बाद शहर भर में कैमरे लगाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर सबक भी सिखाया जाएगा.
कहां-कहां लगाई गई स्क्रीन
गुरुग्राम पुलिस की तरफ से राजीव चौक अंडरपास, एम्बिएंस मॉल अंडरपास, सिगनेचर टावर, इफको चौक, गोल्फ कोर्स रोड, हीरो हौंडा चौक के अलावा 48 जगह पर यह स्क्रीन लगाई गई है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम पुलिस की तरफ से स्क्रीन के साथ कैमरे लगाने का यह निर्णय लिया गया है.