Gurugram Covid News: गुरुग्राम में कंटेनमेंट जोन को लेकर आई है ये अहम खबर, आप भी जान लें
गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने कोविड संक्रमण को लेकर एक और कंटेनमेंट जोन का बनाने का प्रस्ताव रखा है. जानकारी के मुताबिक, इस महीने अभी तक गुरुग्राम ने कोविड के 81 मामले दर्ज किए हैं.
Gurugram Containment Zone Update: गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कोविड संक्रमण को लेकर एक और कंटेनमेंट जोन का बनाने का प्रस्ताव रखा है. फिलहाल शहर में 3 कंटेनमेंट जोन हैं. वहीं दिसंबर माह में अब तक गुरुग्राम ने कोविड के कुल 81 नए मामले दर्ज किए हैं. ज्ञात हो कि शहर में फिलहाल कुल 89 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 82 होम आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि शहर के सेक्टर-49 स्थित Orchid Petals सोसायटी के टावर-23 को कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रस्ताव रखा, जहां 4 एक्टिव केस हैं. अधिकारियों ने यह भी बताया है कि 3 या उससे अधिक केस वाले क्षेत्रों को सील किया गया है, साथ ही डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग और सेनेटाइजेशन का भी कार्य किया जा रहा है.
चीफ मेडिकल ऑफिसर ने दी जानकारी
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर वीरेंदर यादव ने बताया है कि कंटेनमेंट जोन में जो भी एक्टिव केस हैं, वे उन्हीं मरीजों के परिवारों के हैं जिनकी हालिया एयर ट्रैवेल हिस्ट्री रही है. बता दें कि बीते 18 नवंबर को पांच महीने के बाद शहर में एक बार फिर से कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद शुरू हो गई थी. दरअसल ये कदम कोविड मामलों में बढ़ोतरी के बाद उठाया गया था.
अभी शहर में हैं 3 कंटेनमेंट जोन
गुरुग्राम शहर में फिलहाल 3 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसमें एमिटी ग्लोबल स्कूल सेक्टर-54 के पास का क्षेत्र, सेंट्रल पार्क सेक्टर 48 का टावर-K और सेक्टर-54 का डीएलए The Belaire का टावर-A शामिल हैं. मामले को लेकर डिप्टी कमिश्नर यश गर्ग ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग से मिले प्रस्ताव के बाद हम उस पर काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को गुरुग्राम में 10 मामले दर्ज किए गए. फिलहाल शहर का पाजिटिविटी रेट 0.5 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें-