Delhi Jaipur Expressway News: दिल्ली से गुरुग्राम के रास्ते जयपुर जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है. खबर यह है कि दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस को अगले तीन महीनों के लिए बंद किया जा रहा है. इस रूट से चलने वाली गाड़ियों को डायवर्ट कर वैकल्पिक रुट से उनके डेस्टिनेशन तक भेजा जाएगा. रूट डायवर्जन के कारण जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, वहीं वैकल्पिक रूटों पर जाम लगने की भी संभावना है.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह डायवर्जन शनिवार से लागू कर दिया गया है. दिल्ली में दो अंडरपास व एक फ्लाईओवर का निर्माण करने के लिए एक्सप्रेस का 500 मीटर का हिस्सा बंद किया गया है. एक अंडरपास द्वारका एक्सप्रेस-वे नेल्सन मंडेला मार्ग से जुड़ेगा जबकि दूसरा द्वारका लिंक रोड को एनएच-48 दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा.
हर दिन 75 हजार गाड़ियों का आवागमन
एनएचएआई के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अंडरपास और फ्लाईओवर निर्माण के दौरान एक्सप्रेस-वे से दिल्ली की ओर कैरिजवे के साथ स्लीप रोड की ओर मोड़ा जाएगा. वहीं, शिव प्रतिमा के पास एक्सप्रेस-वे को नई स्लीप रोड पर मोड़ेंगे. इस सड़क से प्रतिदिन करीब 75 हजार वाहन जुड़ते हैं. ऐसे में गुरुग्राम से दिल्ली के बीच आवागमन करने वालों को एमजी रोड व कापसहेड़ा की तरफ से जाने की सलाह दी जाती है.
90 दिनों में होगा काम पूरा
एनएचएआई के अधिकारियों ने संभावना जाहिर की है कि इस काम को 90 दिन में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद गुरुग्राम-जयपुर एक्सप्रेस को यातायात के लिए पहले की तरह खोल दिया जाएगा. यानी काम पूरा होने के बाद पहले की तरह लोग बेरोकटोक गुजर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: MCD Property Tax: अगर आपने प्रॉपर्टी का टैक्स नही भरा है तो तुरंत कीजिए भुगतान, वरना आपकी प्रॉपर्टी हो जाएगी सील