Gurugram Labourer Death: गुरुग्राम के सेक्टर-77 में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है. दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर 77 में कुछ मजदूर टावर क्रेन को ठीक करने के लिए ऊपर चढ़ गए थे और वह 17वीं मंजिल से गिर गए. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई. एम्मार पाम हिल्स में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान ये हादसा हुआ.


पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एक मजदूर 12वीं मंजिल पर फंस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी ने कहा कि इस मामले में जो भी कंपनी के नामित अधिकारी, जिनकी लापरवाही पाई जाएगी उनके खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.






मृतकों की पहचान बिहार के किशनगंज निवासी मोहम्मद तहमीद, गोपालगंज निवासी कामोद, नवीन और परमेसर के रूप में हुई है. घायल मजदूर की पहचान बिहार के गोपालगंज निवासी राजकिशोर के रूप में हुई. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, मजदूरों (सभी वेल्डर) ने कोई सुरक्षा उपकरण नहीं पहना हुआ था और वे पिछले सात महीने से स्थल पर काम कर रहे थे. एम्मार के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं.' उन्होंने कहा, “दुखद दुर्घटना ठेकेदार द्वारा पाम हाइट्स में एक पूर्ण टॉवर में निर्माण कार्य के दौरान हुई. हम इस घटना के कारणों को समझने के लिए अपने ठेकेदार के साथ जांच कर रहे हैं.'


Delhi Excise Policy: कंफ्यूजन बनी वजह? दिल्ली में खुली शराब की दुकानें लेकिन नहीं दिखी लोगों की भीड़


Delhi News: दिल्ली में स्कूल कैब ड्राइवरों की हड़ताल, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मुलाकात के बाद खत्म किया प्रदर्शन