Delhi NCR Murder Case: गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव (Saraswati Enclave) में मंगलवार को तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक 35 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम राहुल सोलंकी था. राहुल अलीगढ़ (Aligarh) से ताल्लुक रखता था और पेशे से एक टैक्सी ड्राइवर था. इस मामले में मृतक की बहन ने अपने पति पर ही भाई राहुल की हत्या का आरोप लगाया है.
राहुल की बहन ने जानकारी दी कि मंगलवार रात करीब 10 बजे जब उसका भाई घर आया और टैक्सी खड़ी करके घर जाने लगा तो तीन नकाबपोश बदमाशों ने राहुल पर एकाएक फायरिंग कर दी. बदमाशों ने राहुल पर लगातार 13 गोलियां दाग दीं.
मृतक राहुल ने की थी एंबुलेंस मालिक की हत्या
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. वहीं पुलिस ने तमाम आरोपों के आधार पर मृतक के जीजा ऋतिक को आरोपी माना है और जांच में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि ऋतिक ने फेसबुक पोस्ट में यह दावा किया है कि गैंगस्टर कौशल, गैंगस्टर बवाना और गैंगस्टर बंबीहा के साथियों को इसी तरह मारा जाएगा. दरअसल साल 2012 में मृतक राहुल ने गुरुग्राम में एक एंबुलेंस मालिक की हत्या कर दी थी जिसके लिए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी लेकिन वह जमानत पर था.
एनआईए की टीम कर रही छापेमारी
फिलहाल राहुल पर गोली चलाने वाले सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस सभी फरार आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. खबर है कि आरोपी कैलाश और कुलविंदर लंबे समय से बिश्नोई के सहयोगी रहे हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो कुलविंदर अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से भी जुड़ा हुआ है. उनके कॉल रिकॉर्ड के आधार पर एनआईए की टीम ने जोधपुर के ग्रामीण और शहरी इलाकों में छापेमारी भी की क्योंकि इन क्षेत्रों में बिश्नोई का नेटवर्क सक्रिय रहा है.
गैंगस्टर सिंडिकेट के खिलाफ एनआईए ने मंगलवार को कई राज्यों में 70 से अधिक स्थानों पर तलाशी शुरू की है जिनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश भी शामिल है. बता दें कि इस कड़ी में एनआईए ने पंजाब में 30 से अधिक स्थानों पर और हरियाणा में यमुना नगर के मुंडा माजरा इलाके में छापेमारी की है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: फरवरी में ही गर्मी के कपड़े खरीदने लगे लोग, सर्दियों के कपड़ों का बचा स्टॉक, परेशान हैं कपड़ा व्यापारी