Coronavirus In Gurugram: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में अब शराब की दुकानें रात 10 बजे तक खुली रह सकती हैं. मंगलवार को राज्य में शराब की दुकानों के खुले रहने का समय रात 10 बजे तक बढ़ा दिया है. कोविड -19 के बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार ने एक हफ्ते पहले शाम 6 बजे ही शराब की दुकानों सहित मॉल और अन्य बाजारों को बंद करने का आदेश दिया था.


हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HSDMA) के एक आदेश के मुताबिक राज्य में, जिम और स्पा को भी 50% क्षमता पर शुरू करने की अनुमति दी गई है. बार और रेस्तरां के लिए ऐसा ही नियम पहले से लागू है. शराब की दुकानों के खुले रखने की टाइमिंग ऐसे समय में बढ़ाई गई है जब राज्य में शराब कारोबारियों ने दुकानें जल्दी बंद करने से नुकसान की शिकायत की थी.


गुरुग्राम के धार्मिक स्थलों में चलेगा वैक्सीनेशन कैंपेन
वहीं दूसरी ओर सरकार ने 'महामारी अलर्ट' के तहत लगाए गए अन्य प्रतिबंधों को 28 जनवरी की सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है. उधर गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने टीकाकरण बढ़ाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार से 35 इलाकों में कैंप लगाने का फैसला किया है. इसी कड़ी में रविवार को पांच धार्मिक स्थलों पर एक विशेष टीकाकरण अभियान भी चलेगा. जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों  के अनुसार डीएलएफ फेज 1, साउथ सिटी 2 और चक्करपुर में डोर टू डोर वैक्सीनेशन किया जाएगा.


जिले में मंगलवार को टीकों की 16,483 खुराकें दी गईं जिसमें 6,237 पहली खुराक, 8,024 दूसरी खुराक और 2,222 प्रिकॉशन डोज शामिल है. जिला स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को गुरुग्राम में 3,141 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23,377 हो गई. आंकड़ों के मुताबिक जिले में मंगलवार को 30% की पॉजिटिविटी रेट थी जो सोमवार के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा है.


Delhi Corona Update: दिल्ली में आज आ सकते हैं 13,000 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रतिबंधों पर कही यह बड़ी बात


Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना की रफ्तार हुई कम, बीते दिन आए 6149 नए मामले , सात की हुई मौत