Gurugram News: गुरुग्राम में सिगरेट पीते-पीते 10वें फ्लोर की बालकनी से नीचे गिरा शख्स, हुई मौत
Gurugram News: खेड़की दौला पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र कुमार का कहना है कि पहली नजर में यह घटना शख्स के संतुलन खोने के बाद गलती से नीचे गिर जाने का लग रहा है, जिसकी वजह से शख्स की मौत हो गई.
Gurugram News: गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर-83 (Sector 83) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल की बालकनी से कथित तौर पर गिरकर एक शख्स की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 50 साल का शख्स बालकनी में खड़े होकर सिगरेट पी रहा था. इसी दौरान वह गलती से फिसल गया और नीचे गिर गया. पुलिस का कहना है कि इस घटना को लेकर परिवार के सदस्यों को किसी भी तरह की साजिश की आशंका नहीं है.
वहीं इस घटने के जांच अधिकारियों को भी संदेह है कि बालकनी की बाड़ कम थी, जिसके कारण शख्स ने अपना संतुलन खो दिया होगा और नीचे गिर गया होगा. खेड़की दौला पुलिस थाने (Kherki Daula Police Station) के प्रभारी राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) का कहना है कि पहली नजर में यह घटना शख्स के संतुलन खोने के बाद गलती से नीचे गिर जाने का लग रहा है, जिसकी वजह से शख्स की मौत हो गई.
खेड़की दौला पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत जांच शुरू कर दी. घटना के समय मृतक की पत्नी और बेटी अपार्टमेंट के अंदर थे. प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Weekly Weather Forecast: दिल्ली-एनसीरआर में आज भी बारिश का अलर्ट, जानें- इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल