Gurugram: 10वें फ्लोर की बालकनी में खड़े होकर सिगरेट पी रहा था शख्स, फिसलकर गिरने से हुई मौत
Gurugram: पुलिस ने कहा कि शख्स की बालकनी की फेंसिंग बहुत छोटी थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि इसमें किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है.
![Gurugram: 10वें फ्लोर की बालकनी में खड़े होकर सिगरेट पी रहा था शख्स, फिसलकर गिरने से हुई मौत Gurugram Man dies after falling from the 10th floor of an apartment Gurugram: 10वें फ्लोर की बालकनी में खड़े होकर सिगरेट पी रहा था शख्स, फिसलकर गिरने से हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/11/6296560eb630a95e1f75f57108c3ec55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Man Dies After Falling From Balcony: गुरुग्राम के सेक्टर-83 में गुरुवार को कथित तौर पर एक अपार्टमेंट के 10वें फ्लोर की बालकनी से गिरकर एक शख्स की मौत हो गयी. खबरों की मानें तो 50 वर्षीय शख्स सुबह लगभग 10 बजे अपनी बालकनी में खड़े होकर सिगरेट पी रहा था तभी किसी तरह उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आकर गिर पड़ा. पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि शख्स की मौत में परिवारजनों ने किसी भी साजिश की आशंका व्यक्त नहीं की है.
शख्स की मौत में किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं
पुलिस ने आशंका व्यक्त की कि शख्स के हिसाब से बालकनी की फेंसिंग छोटी थी जिसके कारण हो सकता है कि उसका संतुलन बिगड़ गया हो. खेड़की दौला पुलिस थाने के थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया सबूत यही बयां कर रहे हैं कि संतुलन खोने की वजह से ही व्यक्ति की गिरने से मौत हुई है.
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
राजेंद्र कुमार ने कहा कि हालांकि हमने परिजनों की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. कुमार ने कहा कि जब यह हादसा हुआ उस वक्त मृतक की पत्नी और उसकी बेटी घर के अंदर थे. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिवार को मृतक का शव सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें:
Gurugram: गुरुग्राम में ऑटोरिक्शा चालकों पर लागू होगा ड्रेस कोड, प्रशासन मुफ्त में देगा वर्दी और बैच
गुरुग्राम: UPSC एस्पिरेंट ने फेसबुक फ्रेंड पर लगाया रेप का आरोप, कहा- दे रहा जान से मारने की धमकी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)