(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: गुरुग्राम में बाइक पर नहीं बैठी महिला तो नशे में धुत व्यक्ति ने हेलमेट से किया हमला, FIR दर्ज
Gurugram: इस हादसे में हुई मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक महिला को नशे में धुत युवक ने अपनी बाइक पर बैठने से मना करने पर हेलमेट से मारा. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के आरोपी की पहचान कमल के रूप में हुई है और वह महिला कमल के पड़ोस में रहती है. इस हादसे में हुई मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के ऑटो से उतरने के बाद कमल उसके पास आया और दोनों में बहस हो गई. हालांकि कुछ देर बाद उसने अपने हेलमेट से उस पर हमला करना शुरू कर दिया. इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों ने आगे आकर कमल को पकड़ लिया और महिला को बचा लिया.
पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच की शुरू
इस हादसे को लेकर पीड़ित महिला ने कहा कि उसकी बाइक पर बैठने से मैंने मना किया तो मुझे हेलमेट से मारा और ऑटो वाले को भी मारा. इस दौरान मेरे सिर से खून निकल रहा था. महिला ने कहा कि मैं पार्लर में काम करती हूं. इसके साथ ही महिला ने कहा कि जब मैं पहले निकल रही थी तो उन्होंने गाली दी एक बार बड़ी बहन को भी गालियां दी पर इन्होंने जो कल किया वो बहुत गलत था. वहीं इस मामले को लेकर गुरुग्राम के एसीपी मनोज के ने कहा कि पीड़िता के मुताबिक जब वो घर आ रही थी तब उसके पड़ोसी कमल ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और हेलमेट से हमला किया. इस मामले में FIR दर्ज करके जांच की जा रही है.