Gurugram: ऑनलाइन शराब खरीदने वाले हो जाएं सावधान! गुरुग्राम में शख्स से हुई 2 लाख की ठगी
Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर 65 में एमराल्ड फ्लोर प्रीमियर निवासी चंद्रकांत टक्कर ने इंटरनेट पर मिले जगदीश वाइन शॉप के नंबर पर कॉल किया. इसके बाद आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच बातचीत हुई.
Gurugram Liquor Online Order: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक ठगी का मामला सामने आया है, यहां पर एक व्यक्ति से ऑनलाइन शराब मंगाने के नाम पर कथित तौर पर करीब 2 लाख रुपये की ठगी की गई. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि इस शख्स के साथ ठगी तब हुई जब उसने अपने घर पहुंचाने के लिए शराब का ऑनलाइन ऑर्डर किया.
पुलिस ने कहा कि शिकायत के अनुसार सेक्टर 65 में एमराल्ड फ्लोर प्रीमियर निवासी चंद्रकांत टक्कर ने इंटरनेट पर मिले जगदीश वाइन शॉप के नंबर पर कॉल किया. इसके बाद आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच बातचीत हुई जिसमें उसने अपना परिचय इस तरह से दिया है कि वह एक शराब की दुकान से बात कर रहा है. फिर जालसाज ने बिलिंग के लिए 50 रुपये भेजने के लिए कहा.
क्रेडिट कार्ड की जानकारी देते समय हुई ठगी
जब शिकायतकर्ता ने आरोपी को अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी तो फिर उसके खाते से 191362 रुपये की ठगी हुई. इसके बाद जब उसने उसका नंबर लगाने की कोशिश की तो फिर उस नंबर पर संपर्क नहीं किया जा सका. शिकायतकर्ता चंद्रकांत टक्कर ने कहा कि जब लंबे इंतजार के बाद उसने न तो शराब पहुंचाई और न ही मेरे पैसे लौटाए तो फिर मैं पुलिस के पास गया.
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
वहीं इस मामले की शिकायत आने के बाद अज्ञात जालसाजों के खिलाफ साइबर अपराध पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. इस मामले को लेकर जांच अधिकारी एएसआई मंजीत दलाल ने कहा, "हमने धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया है और जांच कर रहे हैं. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."
Delhi News: क्या होता है 'रेड कॉर्नर नोटिस' और किसके लिए होता है जारी? यहां जानें