Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने ट्रैफिक जाम के दौरान कथित तौर पर हॉर्न बजाने को लेकर एक महिला को उसकी कार से बाहर निकाला और उसे थप्पड़ जड़ दिए. गुरुवार को पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि रोड रेज की यह घटना बुधवार सुबह एमडीआई चौक (MDI Chowk) पर हुई.


महिला ने दर्ज कराई शिकायत


मामले को लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा जैसे ही जाम साफ हुआ आरोपी शख्स ने एमडीआई चौक के पास ओवरटेक कर उसकी कार के सामने अपनी कार रोकी और फिर उसे उसकी कार से बाहर निकालकर एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे.


आरोपी ने महिला की दी जान से मारने की धमकी


पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि शख्स ने  उसे जान से मारने की भी धमकी दी और कहा कि वह उसके घर आएगा और  दोबारा उसे मारेगा. महिला ने कहा कि मौके पर लोगों की भीड़ जमा होता देख शख्स वहां से भाग गया. पीड़िता ने आगे कहा कि इस घटना में उसकी बाईं आंख, नाक पर चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा. वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी शख्स के खिलाफ बुधवार रात सेक्टर 18 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 323 (चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) और आईपीसी की धारा 509 (एक महिला की गरिमा का अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


सेक्टर 18 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने कहा की सीसीटीवी और महिला द्वारा मुहैया कराए गए कार के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिला एक वित्तीय फर्म में कार्यरत है और उसकी नाक, कान और चेहरे पर चोटें आई हैं. 


यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: रेसलर्स की अपनी मांगों को लेकर धरना जारी, समर्थन में आए बॉक्सर विजेंदर सिंह, सरकार से की ये मांग